India Attack On Pakistan In UN: पाकिस्तान यानी ‘आतंकिस्तान’ की भारत ने विश्व के मंच पर एक बार फिर से झोली भर-भरकर बेइज्जती की है। संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में भारत ने पाकिस्तान को जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) पर राग अलापने को लेकर ऐसी लताड़ लगाई कि पाकिस्तान की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई।

BJP नेता की हत्या: जमीन विवाद में मारी तीन गोली, भाजपा शासित राज्य में हत्या से मचा हड़कंप
दरअसल संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पार्वथानेनी हरीश (Parvathaneni Harish) ने जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तानी दावों और बयानों की कड़ी आलोचना की। उन्होंने यह भी कहा कि बार-बार जम्मू-कश्मीर का राग अलापने से भारत का यह अभिन्न हिस्सा पाकिस्तान का नहीं हो जाएगा। पार्वथानेनी ने साफ लहजे में कहा कि जम्मू-कश्मीर हमेशा से भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा।
पार्वथानेनी ने दुनियाभर में इस्लामोफोबिया से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाने के लिए चल रही UN बैठक में पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाई। पाकिस्तान के यूएन में हालिया बयान पर भारत का जवाब पढ़ते हुए उन्होंने कहा, ‘हमेशा की तरह अपनी आदत के मुताबिक, पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव ने आज एक बार फिर भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का बेवजह संदर्भ दिया।
पार्वथानेनी ने कहा कि बार-बार जम्मू-कश्मीर की बात निकालने से न तो उनका इस इलाके पर दावा मान्य होगा और न ही सीमा पार आतंकवाद को पालन को उचित ठहराया जा सकेगा। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान की इस तरह की कोशिशें इस वास्तविकता को नहीं बदलेंगे कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा।
भारत सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी में से एक’
हरीश पार्वथानेनी ने यूएन सत्र में बताया, ‘भारत विविधता और बहुलवाद की धरती है. भारत में 20 करोड़ से ज्यादा मुस्लिम है और यह दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी में से एक है। भारत मुसलमानों के खिलाफ धार्मिक असहिष्णुता की घटनाओं की निंदा करने में यूएन के सदस्य के तौर पर एकजुट है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक