CG Weather Today: रायपुर. छत्तीसगढ़ में मार्च महीने की शुरुआत से ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को प्रदेश के राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस और अंबिकापुर में रात का सबसे कम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं रायपुर और बिलासपुर में भी लू जैसे हालात देखने को मिले.

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिन प्रदेश के तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि कल यानि 16 मार्च को दुर्ग, खैरागढ़-छुईखदान, राजनांदगांव, रायपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है.

सामान्य से अधिक गर्म रहे दिन और रात(CG Weather)

शहरदिन का तापमान (°C)रात का तापमान (°C)
रायपुर+5.1+3.7
बिलासपुर+5.0+1.6
अंबिकापुर+5.3-1.7
जगदलपुर+3.2+2.2
जीपीएम+6.3+1.6

CG Weather Today: रायपुर में आज भी 40 डिग्री के आसपास रहेगा पारा:

रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आसमान साफ होने के कारण सूरज की धूप सीधे जमीन पर आ रही है, जिससे दिन में गर्मी बढ़ गई है.

रायपुर में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. शुक्रवार को रायपुर में पारा 39.8 डिग्री तक पहुंचा था, जो नॉर्मल से 5.1 डिग्री अधिक था. न्यूनतम तापमान भी 24.5 डिग्री रहा, जो औसत से 3.7 डिग्री ज्यादा था.

प्रमुख शहरों में ऐसा रहा तापमान:

शहरअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)
रायपुर39.824.5
रायपुर माना39.123.2
बिलासपुर40.120.7
राजनांदगांव40.521.0
जगदलपुर38.021.0
अंबिकापुर37.114.4