
लखनऊ. बसपा के संस्थापक कांशीराम की जयंती पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी है. पोस्ट के जरिए न सिर्फ मायावती ने श्रद्धांजलि दिया, बल्कि अपने कार्यकर्ताओं को सत्ता की चाबी हासिल करने एक खास संदेश भी दिया. साथ विपक्षी दलों की सरकार के दावों को छलावा बताते हुए हमला बोला.
इसे भी पढ़ें- कहीं ‘LOVE’ का लफड़ा तो नहीं! फंदे में लटका मिला युवक, कुछ दूर पर मिली महिला की लाश, हैरान कर देगा पूरा मामला
मायावती ने (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा, बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता और संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम जी को आज उनके जन्मदिन पर बीएसपी द्वारा देश भर में शत-शत नमन, माल्यार्पण, श्रद्धा-सुमन अर्पित व उनके ’सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति’ मूवमेन्ट को तन, मन, धन से मज़बूत बनाने के संकल्प हेतु सभी का तहेदिल से आभार.
इसे भी पढ़ें- ‘हसीना’ के लिए देश से गद्दारी! प्यारभरी बातों में आकर ISI को भेजी सेना की खुफिया जानकारी, जानिए फिर कैसे खुली पोल…
आगे मायावती ने यह भी कहा कि, बहुजन समाज’ को अपार गरीबी, बेरोजगारी, शोषण, अत्याचार, पिछड़ेपन, जातिवाद, साम्प्रदायिक हिंसा व तनाव आदि के त्रस्त जीवन से मुक्ति के लिए अपने कीमती वोट की ताकत को समझकर अपना उद्धार स्वयं करने योग्य बनने हेतु सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करना जरूरी, यही आज के दिन का उच्च संदेश.
इसे भी पढ़ें- होली, हादसा और हाहाकारः गंगा नदी में डूबे 4 दोस्त, जानिए आखिर कैसे मौत के मुंह में समाई चार जिंदगी
आगे बसपा सुप्रीमो ने कहा, यूपी की विशाल आबादी को अनुभव है कि बीएसपी का आयरन लेडी नेतृत्व कथनी में कम व करनी में ज़्यादा विश्वास रखता है और अपने शासनकाल में बहुजनों के सर्वांगीण विकास करके उनके काफी अच्छे दिन लाकर दिखाए भी हैं, जबकि दूसरी पार्टियों की सरकारों की अधिकतर बातें व दावे हवाहवाई व छलावा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें