Bihar Crime News: बिहार के पूर्वी चंपारण से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां बदमाशों ने एक युवक की हत्याकर उसके शव को आम के पेड़ से लटका दिया. पेड़ से लटकता शव देख इलाके में सनसनी फैल गई.

मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के शिवाईपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत करमवारी गांव निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है, जो अपने ससुराल जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन रास्ते में ही लापता हो गया था. अब जाकर उसका शव बरामद हुआ है.

हत्या करके पेड़ से लटकाया शव

पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के मधुआहांवृत गांव के समीप आम के पेड़ से एक युवक का शव लटकता हुआ मिला. बदमाशों ने युवक की हत्या कर उसके शव को आम के पेड़ से लटका दिया. युवक के ही शर्ट को फाड़कर उससे फंदा बनकार लटकाया गया था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राजेपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया और आगे की छानबीन में जुट गई.

हार्डवेयर की दुकान चलाता था विकास

मृतक विकास कुमार मुजफ्फरपुर के डेराचौक पर हार्डवेयर की दुकान चलाता था. विकास अपने घर से कुछ लोगों के साथ अपने ससुराल मधुबन थाना क्षेत्र के बहुआराभान गांव के लिए निकला था. लेकिन रात तक वह ससुराल नहीं पहुंचा. उसका शव अब बरामद हुआ है.

बंटवारे को लेकर घर में हुआ था विवाद

पति के मौत की खबर सुनने के बाद राजेपुर थाने पहुंची मृतक की पत्नी खूशबू कुमारी ने बताया कि, शुक्रवार को भी बंटवारे को लेकर घर में विवाद हुआ था, जिसके बाद विकास घर से बाइक लेकर ससुराल जाने की बात कहकर निकला था. ग्रामीण राजीव कुमार व चचेरे फूफा मुद्रिका प्रसाद उसके साथ थे. शाम 5 से 6 बजे के बीच राजीव कुमार ने बाइक घर पर पहुंचा दिया था. अब शनिवार की सुबह शव मिलने की जानकारी मिली है.

ये भी पढ़ें- मौत की होली! बिहार में HOLI के दिन हुए अलग-अलग हादसे में 19 लोगों की मौत, एक ही परिवार के कई लोग शामिल