इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी दी गई है।  कैबिनेट मंत्री को जान से मारने को लेकर धमकी भरा पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है। जिसके बाद से हड़कंप मच गया है। धमकी भरे पोस्ट के बाद मंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

READ MORE: होली पर पूर्व मंत्री की दबंगईः पुलिस को दी धमकी, पिछले साल भी पुलिस अधिकारी को थाने में घुसकर मारने की दी थी धमकी

ऑडियो रिकॉर्डिंग भी आई सामने

आरोपी ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘हरसूद विधायक तेरी मौत तय है तीन दिन में तेरा मर्डर हो जाएगा बच सके तो बच’. एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई है। इसमें एक शख्स कह रहा है कि मेरा दिमाग खराब है, मैं 4 पेशी में गया। जिंदा रहने दो। उसको मारना है, भले मैं जेल चला जाउंगा। मंत्री को बोल दो, तीसरे दिन मार दूंगा। ये बात तय है। 

सोशल मीडिया पर शेयर किया धमकी भरा पोस्ट

जानकारी के मुताबिक जिस शख्स ने कैबिनेट मंत्री को धमकी दी है उसका नाम मुकेश दरबार है। उसने अपने फेसबुक वॉल पर धमकी भरा पोस्ट शेयर किया है। दावा किया जा रहा है कि जो ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है, इसमें भी इसी आरोपी की आवाज है। ये शख्स मंत्री को खुलेआम धमकी दे रहा है। 

READ MORE: ‘फाग गीत’ पर जमकर थिरके केंद्रीय राज्य मंत्रीः कार्यकर्ताओं के साथ डांस करते और झांझ-मंजीरा बजाते Video वायरल

पुलिस ने बढ़ाई मंत्री की सुरक्षा

हरसूद थाना पुलिस ने मंत्री समर्थक कमल खंडेलवाल की शिकायत पर मुकेश दरबार के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है, कि पुलिस ने आरोपी मुकेश को हिरासत में भी ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। आरोपी मुकेश दरबार इसके पहले भी मंत्री शाह के खिलाफ सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप बातें लिखता रहा है। धमकी का मामला सामने आने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है, इसके साथ ही हरसूद विधानसभा के मंत्री समर्थकों में भी इस बात का गुस्सा है। फिलहाल पुलिस आरोपी मुकेश को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।

खंडवा SP मनोज कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि, हरसूद विधानसभा के मंत्री विजय शाह को सोशल मीडिया पर अपशब्दों को लेकर पोस्ट की गई थी। शिकायत पर हरसूद थाना पुलिस ने आरोपी मुकेश दरबार के खिलाफ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। वही आरोपी मुकेश को एमपी से लगे राजस्थान की बॉर्डर से गिरफ्तार भी कर लिया गया है। आरोपी के पुराने रिकॉर्ड भी देखे जा रहे है। वही मंत्री विजय शाह की  सुरक्षा भी बड़ा दी गई है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H