
लखनऊ. राजधानी में 6 फ्लैट से 10 विदेशी महिलाओं को बरामद किया है. सभी महिलाएं अवैध तरीके से फ्लैट में रही थी. फ्लैट मालिक बिना एग्रीमेंट कराए महिलाओं को फ्लैट में रहने दे रहा था. वहीं पुलिस ने जब जानकारी मांगी तो फ्लैट मालिक जानकारी नहीं दे सका. पुलिस ने मामले में फ्लैट मालिक समेत 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. महिलाएं संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त बताई जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘हसीना’ के लिए देश से गद्दारी! प्यारभरी बातों में आकर ISI को भेजी सेना की खुफिया जानकारी, जानिए फिर कैसे खुली पोल…
बता दें कि पूरा मामला राजधानी के चिनहट स्थित शक्ति हाईट अपार्टमेंट का है. जहां पुलिस को अवैध गतिविधि होने की शिकायत मिली. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर फ्लैट में चेकिंग की. इस दौरान पुलिस को 6 फ्लैट से 10 विदेशी महिलाएं मिली. वहीं पुलिस ने जब रेंट एग्रीमेंट मांगा तो किसी के पास भी रेंट एग्रीमेंट नहीं था.
इसे भी पढ़ें- कहीं ‘LOVE’ का लफड़ा तो नहीं! फंदे में लटका मिला युवक, कुछ दूर पर मिली महिला की लाश, हैरान कर देगा पूरा मामला
उसके बाद पुलिस ने अपार्टमेंट मालिक शक्ति सिंह से संपर्क किया और विदेशी महिलाओं का रेंट एग्रीमेंट मांगा. जो वह नहीं दे पाया और न ही वहां ठहराने की ठोस वजह बता पाया. न ही फ्लैट मालिक को उनके काम के बारे में कोई जानकारी थी. पुलिस ने फ्लैट मालिक और 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि विदेशी महिलाएं संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हैं. जिसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें