चंडीगढ़ में होली के दिन दर्दनाक हादसा

चंडीगढ़. होली के दिन एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई, जिसमें तेज रफ्तार कार ने जीरकपुर बॉर्डर पर नाके पर खड़े चार लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

यह बेहद दर्दनाक मंजर था जब अचानक तेज रफ्तार कार आई और सामने खड़े लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ गई. पुलिस ने सुरक्षा के लिए नाके पर कंटीले तार लगाए थे, लेकिन हादसे में तीनों उछलकर उन तारों में फंस गए, जिससे उनके शरीर के टुकड़े हो गए.

Also Read This: बस कर्मी ने खोला मोर्चा, सरकार पर जताई नाराजगी

इस हादसे में कांस्टेबल सुखदर्शन, होमगार्ड वॉलंटियर राजेश और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर खुद मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया.

पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और घटना की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है. फिलहाल, मामले की आगे की जांच जारी है.

Also Read This: पुलिस ने मारी रेड, नशा के खिलाफ की कार्यवाही