देहरादून. धामी सरकार का ग्रीन गेम्स के बाद अब ग्रीन यात्रा पर फोकस है. चारधाम यात्रा-2025 को पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए ग्रीन चारधाम यात्रा अभियान की शुरुआत की जाएगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा की है.

सीएम धामी ने सिंगल-यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने और यात्रा मार्गों पर व्यापक पौधरोपण करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों को यात्रा की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने और स्वच्छता अभियान चलाने को कहा है.

इसे भी पढ़ें- Chardham Yatra 2025 : सीएम ने यात्रा शुरू होने से पहले लिया व्यवस्थाओं का जायजा, हेलीकॉप्टर टिकटों की कालाबाजारी पर कार्रवाई करने के निर्देश

मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट कहा है कि चारधाम यात्रा के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी. ताकि यह यात्रा न केवल सुरक्षित बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी हो.

इसे भी पढ़ें- चारधाम जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, बदरी और केदार धाम में इस काम के लिए नहीं देनी होगी फीस

इधर, परिवहन विभाग भी यात्रा को लेकर एक्शन मोड पर है. बाहर के राज्यों से आने वाले ड्राइवरों को एग्जाम देना होगा. इस एग्जाम में उनके ड्राइविंग स्किल्स, सड़क सुरक्षा नियमों और पहाड़ी क्षेत्रों में वाहन संचालन की जानकारी को परखा जाएगा. फेल होने वाले ड्राइवरों को दोबारा मौका दिया जाएगा.