
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. पटना स्थित JDU कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें निशांत कुमार को राजनीति में शामिल होने की अपील की गई है. इन पोस्टरों के सामने आने के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है.
‘पार्टी में शामिल होइए निशांत कुमार’
पटना में जेडीयू दफ्तर के बाहर एक-दो नहीं बल्कि कई पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर लगाकर होली और रमजान के साथ रामनवमी की लोगों को बधाई दी जा रही है. निशांत कुमार के समर्थन में लगे बड़े-बड़े पोस्टरों में लिखा गया है, ‘बिहार की जनता करे पुकार, निशांत का राजनीति में है स्वागत.’ इसके अलावा एक अन्य पोस्टर में होली और रमजान की शुभकामनाओं के साथ लिखा गया है कि, ‘नीतीश कुमार का है अभिमान, राजनीति में आएं निशांत कुमार.’ वहीं, एक तीसरे पोस्टर में अपील की गई है कि, ‘जेडीयू के लोग करे पुकार, पार्टी में शामिल होइए निशांत कुमार.’
इन पोस्टरों में सीएम नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत कुमार की तस्वीरें भी नजर आ रही हैं. कार्यकर्ताओं का मानना है कि नीतीश कुमार के बाद निशांत कुमार ही JDU की कमान संभाल सकते हैं और उनके राजनीति में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.
फिलहाल राजनीति में एंट्री से किया इंकार
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में आने की चर्चा जोरों शोरों से चल रही हैं. वहीं, जदयू नेताओं द्वारा भी निशांत को राजनीति में आने की बातें कही जा रही हैं. हालांकि निशांत कुमार ने राजनीति में एंट्री से फिलहाल इंकार किया है. बड़ी बात है कि नीतीश कुमार की ओर से भी इसको लेकर अभी खुलकर कुछ नहीं कहा जा रहा है. हालांकि पार्टी से जुड़े नेता जरूर कह रहे हैं कि निशांत कुमार को पार्टी में आना चाहिए. अब देखना होगा कि विधानसभा का चुनाव है तो उससे पहले क्या कुछ निर्णय लिया जाता है.
ये भी पढ़ें- खून के दाग कैसे मिटाएगी नीतीश सरकार? बिहार में दो दिनों के अंदर दो ASI की हत्या, राजद ने बताया महाजंगलराज
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें