
Odisha News: भुवनेश्वर. बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने होली के अवसर पर आज पुरी के जगन्नाथ मंदिर का दौरा किया. उन्होंने सुबह 12वीं शताब्दी के इस मंदिर में पूजा-अर्चना की और तीर्थ नगरी पुरी में होली का आनंद लिया.

लोकसभा में मथुरा का प्रतिनिधित्व करने वाली हेमा मालिनी ने कहा, “कल मथुरा में होली मनाई गई थी और आज यहां मनाई जा रही है. मुझे पुरी में भगवान जगन्नाथ के साथ होली खेलने का अवसर मिलने पर बेहद खुशी हो रही है.”
क्लासिकल डांसर के रूप में प्रसिद्ध ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी ओडिशा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पहुंची थीं. उन्होंने शुक्रवार को भुवनेश्वर के रवींद्र मंडप में आयोजित वृंदावन महोत्सव 2025 में प्रस्तुति दी.