Bollywood star Alia Bhatt: बालीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहती है. वह अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए भी जुड़ी रहती हैं. वैसे एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कम ही बात करती हैं, लेकिन हाल ही दिए अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की और ट्रोल्स को दो टूक जवाब भी दिया… (Alia Bhatt’s Hidden Struggles)

अपनी लाइफ को प्राइवेट रखना है पसंद

आलिया ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह एक प्राइवेट इंसान हैं. शायद यही कारण है कि वह कभी इतना बाहर भी नहीं निकलती हैं. आलिया से पूछा गया था कि हर वक्त कैमरे के आगे होना, पैपराजी द्वारा फॉलो करना उन्हें कैसा लगता है, जिस पर आलिया ने कहा, ‘पैपराजी जो कर रही है वह भी उनकी रोजी रोटी है. हां कई बार मुझे यह चीजें परेशान करती हैं, लेकिन मैं दूसरे तरीके खोजती हूं ताकि मेरी लाइफ प्राइवेट रहे. यही कारण है कि मैं ज्यादा बाहर भी नहीं जाती और मुझे लगता है कि एक एक्टर होने के साथ ही आप तैयार होते हैं इन चीजों के लिए, वरना आप पब्लिक पर्सनैलिटी क्यों हो’

आलिया श्रीदेवी की हैं फैन

आलिया भट्ट के लाखों और करोड़ों दीवाने हैं. लेकिन आलिया लेट एक्ट्रेस श्रीदेवी की बहुत बड़ी फैन हैं. इतना ही नहीं, आलिया के संग भी एक फैन गर्ल मोमेंट हो चुका है, जब श्रीदेवी ने उनसे मिलकर उनके एक्टिंग की तारीफ की थी. आलिया ने कहा ‘मैं बचपन से श्रीदेवी की बड़ी फैन रही हूं. उन्होंने दरअसल मेरी एक फिल्म देखी थी और उस फिल्म को देखने के बाद वह मेरे पास आकर जो रिस्पॉन्स दिया वह मेरे लिए मेमोरेबल मोमेंट था. उनकी आंखों में मेरे लिए प्यार देखना और अप्रीशीएशन देखना मेरे लिए बड़ी बात थी.’

कैजुअल लुक में कंफर्टेबल रहती हैं

आलिया ने यह भी बताया कि वह हमेशा बन-ठन के रहने में विश्वास नहीं करती हैं. वह ज्यादातर कैजुअल लुक में कंफर्टेबल रहती हैं और सिर्फ अपने लिए तैयार होना पसंद करती हैं न कि दिखावे के लिए. उन्होंने कहा, ‘मैं बन-ठन के रहने को नहीं मानती हूं और मुझे लगता है कि यह पॉसिबल भी नहीं है. ऐसी कई लड़कियां होती हैं, जो इंफ्लूएंस में आकर बन-ठन के रहने में विश्वास करती हैं और फिर इसके लिए अपने मां-बाप पर दबाव डालती हैं. यह सब नहीं करना चाहिए. आप बार-बार कपड़े खरीदोगे और वह चीजें वेस्ट होंगी. इससे पर्यावरण को भी कितना नुकसान पहुंचेगा. दूसरों के ओपिनियन में चलोगे तो खुद गुम हो जाओगे.’

ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

आलिया से जब सोशल मीडिया ट्रोल्स के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ी सहजता से और टो टूक में जवाब दिया. उन्होंने बताया कि आजकल ट्रोलर्स सभी पर अटैक करते हैं और जिसका कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है यह सब बनावटी होता है और इसमें कोई सच्चाई नहीं होती है. मैं जितना पढ़ और समझ रही हूं उस हिसाब से कहूं तो यह ऐसे ट्रोल्स हैं, जिनका काम ही यही होता है.

ये है वो पूरा इंटरव्यू