मुंबई. रीमा कागती (Reema Kagti) द्वारा निर्देशित सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव (Superboys of Malegaon) में मंजरी पुपाला (Manjari Pupala) तृप्ति (Tripti) का किरदार निभाने को लेकर खूब तारीफें बटोर रही हैं. उनके सबसे बड़े प्रशंसकों में से एक फिल्म के लेखक वरुण ग्रोवर (Varun Grover) हैं, जिनका मानना है कि मंजरी (Manjari) ने किरदार को उल्लेखनीय गहराई और आकर्षण के साथ जीवंत कर दिया है.

Also Read: ‘दूसरों के ओपिनियन में चलोगे तो गुम हो जाओगे’

 उनके अभिनय के बारे में अपने विचार साझा करते हुए ग्रोवर (Grover) ने कहा, “जब मैंने स्क्रिप्ट लिखी थी, तो हमें एक ऐसी शख्सियत की जरुरत थी, जो भावपूर्ण तो हो ही, लेकिन उनमें एक छिपी हुई परत भी हो. हम चाहते थे कि इस किरदार को निभाने वाला हर बार इन बारीकियों को समझे. और तृप्ति (Tripti) एक ऐसी ही शख्सियत हैं. मंजरी (Manjari) ने यह बेहतरीन ढंग से किया. मैं उनका बहुत आभारी हूँ कि हमें इस भूमिका के लिए वे मिल गईं. उन्होंने इन बारीकियों और संतुलन के साथ बेहतरीन काम किया है. पहले ही दृश्य में, वे इतनी प्यारी और मजेदार हो जाती हैं कि आप पूरे समय उनके साथ रहते हैं.”

Also Read: Toxic relationships: प्यार में खुद को न बनने दें दूसरा Option

तृप्ति (Tripti) के बेमिसाल एक्सटीरियर और उनकी गहरी भावनाओं के बीच संतुलन बनाने की मंजरी (Manjari) की क्षमता ने दर्शकों को बेहद प्रभावित किया है. प्रशंसक फिल्म में ताजगी भरी ऊर्जा जोड़ने और अपने किरदार की जटिलताओं को सहजता से पकड़ने के लिए उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं.

सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव (Superboys of Malegaon) ने पहले ही दिल जीत लिया है. यह भी स्पष्ट है कि मंजरी पुपाला (Manjari Pupala) ने बॉलीवुड (Bollywood) में एक अविस्मरणीय शुरुआत की है, एक ऐसी शुरुआत जिसकी कल्पना फिल्म के लेखक ने भी इससे बेहतर नहीं की होगी.