
कुंदन कुमार, पटना. बिहार में आज शनिवार (15 मार्च) को भी कई इलाकों में हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार मनाया जा रहा है. सियासी गलियारों में भी होली का खुमार छाया है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी शनिवार (15 मार्च) को होली मनाई. इस मौके पर उनके सरकारी आवास पर उनके चाहने वाले और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
तेज प्रताप यादव ने खेली कुर्ता फाड़ होली
होली के मौके पर तेज प्रताप यादव ने जमकर रंग खेला. इस दौरान न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि, नौजवानों के हाथ में बंदूक नहीं कलम चाहिए. उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि सभी शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाएं. पत्रकारों के इस सवाल पर कि बिहार में इस बार चुनाव भी है. इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि, तय हो चुका है. तेजस्वी जी इस बार सीएम बनने वाले हैं. इसी होली के अवसर पर.”
इस मौके पर तेज प्रताप यादव ने होली के गीत गाए और कुर्ता फाड़ होली खेली. तेज प्रताप यादव ने कई कार्यकर्ताओं के कुर्ते भी फाड़ा और लगातार रंग अबीर से कार्यकर्ताओं को सराबोर करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने बिहार वासियों को होली की शुभकामना भी दी और कहा की कुर्ता फाड़ होली ही असली होली है.
इससे पहले बीते शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने होली का वीडियो शेयर किया था. वे पिता लालू प्रसाद यादव के पैर पर अबीर रखकर आशीर्वाद लेते नजर आए थे. उन्होंने होली की शुभकामनाएं दीं.
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी खेली होली
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी आज शनिवार को पटना स्थित अपने आवास पर होली मनाई है. इस अवसर पर उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, सनातन संस्कृति का ये बड़ा उपहार है. होली के उत्सव में अमीर गरीब का भेद खत्म हो जाता है. सभी रंगों के समावेश के साथ हम सम्मान के साथ उत्सव मनाते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें