
IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. इस सीजन में 10 टीमें कुल 74 मुकाबले खेलेंगी. हर टीम लीग स्टेज में 14 मैच खेलेगी, जिनमें से 7 होम ग्राउंड पर और 7 बाहर खेले जाएंगे. इस बार टीमों के लिए ट्रैवल शेड्यूल बेहद खास है. जानिए सबसे ज्यादा कौन सी टीम को ट्रेवल करना पड़ेगा.
IPL 2025: आईपीएल 2025 की तैयारी पूरी है. बस अब सभी को 22 मार्च का इंतजार है. सभी 10 टीमों का शेड्यूल पहले ही सामने आ गया था. आईपीएल में शेड्यूल और वेन्यू काफी मायने रखता है. इसका सीधा असर प्रदर्शन पर पड़ता है. इस बार जो शेड्यूल है और वेन्यू तय किए गए हैं, उसके लिए आरसीबी टीम को सबसे ज्यादा ट्रेवल करना पड़ेगा, जबकि सबसे कम सफर करने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद होगी. आइए जानते हैं इस सीजन बाकी सभी टीमों को कितने किलोमीटर सफर करना होगा.
सबसे ज्यादा सफर करेगी आरसीबी
जब हम सभी टीमों का शेड्यूल और वेन्यू देखते हैं तो पता चलता है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा 17,084 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ेगी. टीम को दक्षिण और उत्तर भारत के बीच 1,500 किलोमीटर से ज्यादा की लगातार 8 यात्राएं करनी होंगी, इतना सफर खिलाड़ियों की रिकवरी में बड़ी चुनौती साबित हो सकता है. इसलिए आरसीबी के सामने यह नई चुनौती रहेगी कि उसके खिलाड़ी इतने सफर के बाद भी अपने प्रदर्शन को कैसे बेहतर रूप दे सकते हैं.
सीएसके का दूसरा नंबर
चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में 16,184 किलोमीटर का सफर तय करेगी. येलो जर्सी वाली इस टीम के लिए भी ट्रैवल शेड्यूल चुनौतीपूर्ण रहेगा.
PBKS और KKR को भी करना होगा लंबा सफर
वेन्यू और शेड्यूल के अनुसार, पंजाब किंग्स को 14,341 किलोमीटर का सफर करना होगा। इस बार उसके 2 होमग्राउंड मुल्लानपुर और धर्मशाला हैं, इसी वजह से ट्रैवल बढ़ गया है.
वहीं पिछले बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स 13,537 किलोमीटर का सफर करेगी. इस टीम की सबसे बड़ी यात्रा गुवाहाटी से मुंबई और चेन्नई से मुल्लानपुर के बीच होने वाली है.
राजस्थान, मुंबई और गुजरात कितना सफर करेगी?
राजस्थान रॉयल्स (12,730 किमी) और मुंबई इंडियंस (12,702 किमी) का ट्रैवल शेड्यूल भी चुनौतीपूर्ण है. वहीं शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को पूरे सीजन 10,405 किलोमीटर की यात्रा करनी होगी.
लखनऊ और दिल्ली का सफर कम है
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को 9,747 किलोमीटर का सफर करना होगा. वहीं दिल्ली कैपिटल्स को दिल्ली और विशाखापत्तनम में अपने मैच खेलने के बावजूद केवल 9,270 किलोमीटर की यात्रा करनी होगी. बाकी दूसरी टीमों के मुकाबले इन दोनों को कम सफर करना है.
सनराइजर्स हैदराबाद सबसे कम सफर करेगी
इस सीजन में सबसे कम सफर सनराइजर्स हैदराबाद को करना है. उनका शेड्यूल सबसे कम थकाने वाला होगा. पैट कमिंस की कप्तानी वाली यह टीम पिछले सीजन फाइनल में पहुंची थी, इस बार उसे कम ट्रैवल करने का फायदा मिल सकता है. आईपीएल 2025 में सफर की चुनौती के बीच कौन सी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी यह देखना दिलचस्प होगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें