
जबलपुर। MP High Court On Married Women Obscene chatting with Male: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने हाल ही में एक महिला की याचिका खारिज करते हुए कहा है कि कोई भी पति अपनी पत्नी की गैर मर्द के साथ अश्लील चैटिंग बर्दाश्त नहीं कर सकता है। यह मानसिक क्रूरता है। अगर आप बात करते हैं तो उसका लेवल सभ्य होना चाहिए। जस्टिस विवेक रूसिया और गजेंद्र सिंह की बेंच ने यह टिप्पणी की है।
पति का आरोप- शादी के बाद पुराने बॉयफ्रेंड से अश्लील चैटिंग करती थी पत्नी
दरअसल, साल 2018 में एक शख्स की शादी हुई थी। लेकिन कुछ सालों बाद ही पत्नी ने उसकी मां के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया और डेढ़ महीने बाद ही वो ससुराल छोड़ कर चली गई। पति ने कथित रूप से यह भी आरोप लगाया कि पत्नी अपने पुराने प्रेमी से मोबाइल पर अश्लील चैटिंग करती थी। वह गैर मर्दों के साथ सेक्स लाइफ को लेकर बातचीत करती थी।
पत्नी बोली- पति ने फोन से चैट निकाल कर किया निजता का उल्लंघन
वहीं पत्नी ने पति के आरोपों को निराधार बताते हुए इसे निजता का उल्लंघन करना बताया। महिला ने कहा कि पति ने उनके फोन से चैट निकाल कर उनकी निजता के अधिकार का उल्लंघन किया है। साथ ही जिन पुरुष से उसकी चैटिंग होने का आरोप लगाया जा रहा है, उनसे उसका कोई संबंध नहीं है। उसने यह भी दावा किया कि पति ने उसका मोबाइल फोन हैक कर लिया था और उसके खिलाफ सबूत बनाने के लिए उन 2 पुरुषों को उसी ने मैसेज किए थे
पत्नी ने पति पर उसे पीटने और 25 लाख रुपये दहेज मांगने का भी आरोप लगाया। हालांकि, हाई कोर्ट ने पाया कि महिला के पिता ने खुद इस बात को स्वीकार किया था कि उनकी बेटी को पुरुष दोस्तों से बात करने की आदत थी।
कोर्ट ने कहा- कोई भी पत्नी या पति शादी के बाद दोस्तों से अश्लील चैटिंग नहीं कर सकता
कोर्ट ने कहा, कोई पति यह बात बर्दाश्त नहीं करेगा कि उसकी पत्नी अपने मोबाइल पर इस तरह की अश्लील चैटिंग कर रही है। शादी के बाद पति और पत्नी को इस बात की आजादी होती है कि वो अपने फोन पर जिससे चाहे चैटिंग कर सकते हैं, लेकिन इस चीज में इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आपकी बातें सभ्य हो।
कोर्ट ने यह भी कहा कि आपकी बातें ऐसी होनी चाहिए जिस पर आपके पार्टनर को कोई आपत्ति न हो। कोर्ट ने कहा कि अगर आपत्ति के बावजूद पति या पत्नी ऐसी बातें करना जारी रखते हैं तो यह निश्चित रूप से दूसरे साथी के लिए मानसिक क्रूरता की वजह बनेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें