
रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली। अपनी जनता पार्टी के प्रमुख स्वामी प्रसाद मौर्या ने अपनी ‘संविधान से सम्मान व जनहित हुंकार रथ यात्रा’ के दौरान रायबरेली में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। मौर्या ने अखिलेश की राजनीतिक रणनीति और पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) गठन को लेकर सवाल उठाए, जिसे वे कभी सपा के साथ मिलकर मजबूत करने का दावा करते थे।
अखिलेश यादव पूरी तरह भ्रमित
मौर्या ने कहा कि पीडीए का विचार सामाजिक न्याय और शोषित वर्गों के उत्थान के लिए था, जिसमें मैं शुरू से हिस्सा रहा। लेकिन अब अखिलेश यादव इसकी दिशा को लेकर पूरी तरह भ्रमित हैं। वे कभी इसमें अगड़ा वर्ग जोड़ लेते हैं तो कभी अल्पसंख्यक, जिससे इस गठन का मूल उद्देश्य ही धूमिल हो गया है।” उन्होंने तंज कसते हुए आगे कहा कि जो खुद भ्रम की स्थिति में है, वह समाज को क्या दिशा दे पाएगा?” मौर्या, पहले सपा के वरिष्ठ नेता रहे और बाद में अपनी अलग राह चुन ली, अब लगातार अखिलेश की कार्यशैली पर निशाना साध रहे हैं।
READ MORE : यूपी का सियासी पारा हाई : मिशन 2027 के लिए स्वामी प्रसाद मौर्या ने कसी कमर, विपक्षियों को चारों खाने चित्त करने की बड़ी तैयारी
स्वामी प्रसाद मौर्या की समाजवादी पार्टी में राह आसान नहीं रही। हिंदू धर्म और ब्राह्मणवाद पर विवादित बयानों के चलते पार्टी के भीतर और बाहर आलोचना झेलने के बाद, फरवरी 2024 में उन्होंने सपा से नाता तोड़ लिया और “राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी” में शामिल हो गए। इसके बाद मौर्या ने अपनी जनता पार्टी का गठन किया। फिलहाल वो अपनी जनता पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें