IPL 2025: आईपीएल 2025 में नीतीश रेड्डी SRH टीम के लिए जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुके हैं. उन्होंने यो-यो टेस्ट भी पास कर लिया है.

IPL 2025: 22 मार्च से आईपीएल 2025 का आगाज होना है. 18वें सीजन का मंच तैयार है. सभी टीमें प्रैक्टिस में जुट चुकी हैं. इस बीच भारतीय ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी की फिटनेस पर बड़ा अपडेट आया है. साइड स्ट्रेन से जूझ रहे नीतीश अब पूरी तरह फिट हो गए हैं और काव्या मारन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं. आईपीएल 2025 में वो गेंद और बल्ले से धमाल मचाते दिखेंगे. इसके लिए उन्होंने यो-यो टेस्ट भी पास कर लिया है.

दाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर नीतीश ने BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस यो-यो टेस्ट पास कर लिया है. उनका यो-यो टेस्ट स्कोर 18.1 रहा, जो दूसरे कई खिलाड़ियों को काफी बढ़िया है. फिजियो से मंजूरी मिलने के बाद नीतीश अब SRH टीम के साथ जुड़ने जा रहे हैं.

नीतीश को आखिर क्या हुआ था?

आंध्र से आने वाले 21 साल के इस खिलाड़ी ने भारत के लिए आखिरी बार 22 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच खेला था, जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं की थी. फिर दूसरे मैच से पहले नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान साइड स्ट्रेन के चलते वो पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे.

IPL 2024 में दिखाया था दमदार प्रदर्शन

पिछला सीजन नीतीश के लिए बढ़िया रहा था. उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया था और टीम इंडिया में जगह पक्की की थी. आईपीएल 2024 के 13 मैचों में 143 की स्ट्राइक रेट से 303 रन किए थे. इसी वजह से SRH ने उन्हें 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

कब है पहला मैच?

SRH अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हैदराबाद में खेलेगी, उम्मीद है कि नीतीश रेड्डी इस मैच तक टीम के साथ जुड़ जाएंगे.

ऑस्ट्रेलिया ने शतक लगाकर छाए थे नीतीश

ये वही नीतीश कुमार रेड्डी हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरा पर मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाकर सबको प्रभावित किया था. फिर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उसी दौरान चोटिल हो गए. जिसके बाद से ही नीतीश मैदान से बाहर थे और रिवकरी की तैयारी में जुटे थे.

IPL 2025 के लिए SRH का शेड्यूल

ट्रेविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, सचिन बेबी, अनिकेत वर्मा, अभिषेक शर्मा, अभिनव मनोहर, कामिंदु मेंडिस, वियान मुल्डर, नीतीश कुमार रेड्डी, अथर्व तायडे, ब्रायडन कार्स, पैट कमिंस (कप्तान), राहुल चाहर, ईशान मलिंगा, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, जयदेव उनादकट,एडम जाम्पा, जीशान अंसारी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H