Tejashwi Yadav News: बिहार के मुंगेर में कल शुक्रवार को झगड़ा छुड़ाने गए ASI संतोष कुमार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया था, इलाज के दौरान जिनका देर रात आज निधन हो गया. ASI संतोष कुमार की हत्या को लेकर विपक्ष बिहार सरकार पर लगातार हमलावर है. मुंगेर ASI हत्याकांड पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का भी बयान सामने आया है. उन्होंने बढ़ते अपराध को लेकर बिहार सरकार पर हमला बोला है.

‘बिहार में हर दिन हो रही 200 हत्याएं’

RJD नेता तेजस्वी यादव ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि, अपराध बढ़ रहा है, अपराधी बेलगाम हैं. मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं. बिहार में हर दिन 200 हत्याएं हो रही हैं, ज्वेलरी शोरूम की लूट, अपहरण, बलात्कार हो रहे हैं. नीतीश कुमार जमीनी स्तर पर रिपोर्ट लेंगे तो उनके प्रशासन स्तर पर भी लोग सुरक्षित नहीं हैं. उनके राज में सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी मारे गए हैं.

उन्होंने कहा कि, अपराधी नियंत्रण से बाहर हैं क्योंकि सत्ता में बैठे लोग उन्हें संरक्षण दे रहे हैं. महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध पूरे बिहार में हो रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री को जमीनी हकीकत से कोई सरोकार नहीं है. नीतीश कुमार गृह मंत्री भी हैं लेकिन बिहार की कानून व्यवस्था को ठीक करना उनके बस में नहीं है.

पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि

मुंगेर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद जमादार संतोष कुमार सिंह का पार्थिव शरीर पुलिस लाइन लाया गया. डीआइजी राकेश कुमार, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, सदर डीएसपी अभिषेक आनंद सहित सभी पुलिस पदाधिकारी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पुष्प चढ़ाएं. इसके बाद वाहन से शव को जमादर के पैतृक गांव कैमूर भेजा गया.

मुंगेर सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. रमन कुमार ने बताया कि, “ASI संतोष कुमार सिंह का पोस्टमार्टम किया गया है. प्रतीत होता है कि मौत का कारण सिर पर लगी चोट थी. मुख्य जख्म खोपड़ी पर पाए गए हैं. उन पर किसी धारदार हथियार से हमला किए जाने की आशंका है.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: ASI संतोष कुमार हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने मारी गोली, थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिसकर्मी घायल