ऊधमसिंह नगर. एक किरायेदार युवक ने कांड कर दिया. उसने किराये में रहने वाली लड़कियों के वॉशरूम में मोबाइल रख उसका अश्लील वीडियो बना लिया. इसका खुलासा तब हुआ, जब एक युवती की नजर रोशनदान पर पड़ी. जहां मोबाइल रखा हुआ था. जिसे देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

यह मामला ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र का है. दरअसल, दो युवती किराए के कमरे में रहते हैं. दोनों सिडकुल की एक कंपनी में काम करते हैं. एक युवती ने बताया कि वह 12 मार्च को रात ड्यूटी कर अपने कमरे में पहुंची थी. जब वह कमरे में बने वॉशरूम में तो उसकी नजर रोशनदान पर पड़ी.

इसे भी पढ़ें- महिला इंस्पेक्टर से रेप: कांस्टेबल ने जबरदस्ती कर बनाया हवस का शिकार, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, ऐंठ लिए लाखों रूपए

रोशनदार पर नजर पड़ते ही निकली चीख

जैसे ही उसकी नजर रोशनदार पर पड़ते ही चिल्लाने लगी. क्योंकि रोशनदान पर एक मोबाइल रखा हुआ था और कैमरा वॉशरूम की तरफ था. इसके बाद उन्होंने मकान मालिक को कॉल कर मौके पर बुलाया और रोशनदान पर रखे माेबाइल का फोटो खींच लिया. फिर दोनों मकान मालिक के साथ ही बिल्डिंग की छत पर गए. जहां हरीश चमोला मौजूद था.

इसे भी पढ़ें- हवस की आग और… नाबालिग लड़की को घर में अकेला पाकर युवक ने मिटाई जिस्म की भूख, फिर…

डिलीट फोल्डर में थे कुछ वीडियो

हरीश बिल्डिंग में किराए पर रहता था. उसके हाथ में वहीं मोबाइल था, जो वॉशरूम के रोशनदान में रखा था. जब मोबाइल लेकर देखा तो उसमें उनकी और साथी की वीडियो मौजूद थी. कुछ वीडियो मोबाइल में डिलीट फोल्डर में थे. इसके बाद लड़कियों ने मोबाइल को पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल, पुलिस इस मामले में युवक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.