Bihar Politics: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में होली के मौके पर भी राजनेता सियासी बयानबाजी करने से बाज नहीं आए. राजद की ओर से आज एक पोस्टर जारी किया गया है. जिसमें तेजस्वी यादव को बिहार के नायक के रूप में दिखाने की कोशिश की गई है. वहीं, दूसरी ओर लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आज होली के दिन अलग ही मूड में नजर आए. कभी वह कुर्ता फाड़ होली खेलते हुए नजर आए तो कभी स्कूटी पर बिना हेलमेट फर्राटे काटते नजर आए.

राजद ने बताया तेजस्वी का मतलब

राजद ने तेजस्वी यादव का पोस्टर जारी करते हुए तेजस्वी का मतलब बताया है. जारी पोस्टर में तेजस्वी की एंट्री पोजिशन में एक तस्वीर लगाई गई है. वहीं, तेजस्वी शब्द का मतलब बताते हुए लिखा गया है कि, तेजस्वी मतलब 𝐓𝐄𝐉𝐀𝐒𝐇𝐖𝐈 👇
𝐓- तरक्की लाने वाला
𝐄- एम्प्लॉयमेंट देने वाला
𝐉- जनता का नेता
𝐀- आशाओं को पूरा करने वाला
𝐒- सुरक्षा देने वाला
𝐇- हर घर समृद्धि लाने वाला
𝐖- वेलफ़ेयर करने वाला
𝐈- इंसाफ़ दिलाने वाला

‘ठुमका नहीं लगाए तो सस्पेंड कर दिए जाओगे’

एक तरफ राजद तेजस्वी यादव को हीरो बताने में लगी हुई है. वहीं, दूसरी ओर उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव होली के मौके पर उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी पर अपना रौब दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. जिसका वीडियो भी सामने आया है. जिसमें, तेज प्रताप यादव अकड़ भरी आवाज देकर सिपाही को बुलाते हैं, ऐ सिपाही, ऐ दीपक… फिर उस सिपाही से कहते हैं, एक गाना बजाएंगे तुमको उस पर ठुमका लगाना है. ये सुन कर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं.

इसके बाद तेज प्रताप कहते हैं, ‘बुरा ना मानो होली है, अगर ठुमका नहीं लगाए तो सस्पेंड कर दिए जाओगे’. तेज प्रताप के कहने पर सिपाही ने सबके सामने ठुमका भी लगाया और तेज प्रताप ने खुद गाना गाया. तेज प्रताप यादव का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कहां हैं पलटू चाचा?

तेज प्रताप का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्कूटी पर सवार होकर घर से निकलते हुए नजर आए और इस दौरान जब वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास से गुजरे लगे तब वह जोर-जोर से बाबा हरिहरनाथ बाबा हरिहरनाथ मशहूर होली गीत गाते नजर आए. वहीं, इस दौरान सीएम आवास के सामने उन्होंने तेज आवाज लगाकर पूछा, ‘कहां है पलटू चाचा’ उसके बाद फिर अपने समर्थकों के साथ आगे बढ़ते चले गए तेज प्रताप के साथ बड़ी संख्या में बाइक सवार उनके समर्थक भी थे, जो तेज प्रताप को फॉलो करते हुए वीआईपी इलाके में बाइक चलाते नजर आए.

राजद पर हमलावर हुए सत्ता पक्ष के नेता

तेज प्रताप यादव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद अब ये सवाल उठ रहा है कि पार्टी की नैया डुबेगी या बचेगी? क्योंकी एक तरफ राजद पूरी कोशिश कर तेजस्वी यादव को हीरो बनाने में जुटी हुई है. वहीं, दूसरी ओर तेज प्रताप यादव करे कराए पर पानी फेरते हुए नजर आ रहे हैं. तेज प्रताप यादव का वीडियो सामने आने के बाद सत्ता पक्ष के नेता एक बार फिर से जंगल राज का जिक्र करते हुए राजद पर हमलावर हैं.

ये भी पढ़ें- ‘ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड हो जाओगे’, तेज प्रताप यादव की कुर्ता फाड़ होली, खुद गाया फगुआ गीत और सिपाही को नचाया, देखें VIDEO