Tej Pratap Yadav: लालू यादव के बड़े बेटे और राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने पार्टी के लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह होली खेलने के दौरान अपने कार्यकर्ताओं के साथ बिना हेलमेट पहने स्कूटी पर सवार होकर सीएम आवास की ओर निकल पड़ते हैं और सीएम आवास के पास पहुंचने पर आवाज लगाते हैं कि ‘कहां है पलटू चाचा’. वहीं, एक अन्य वीडियो में वह सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी को नाचने का आदेश देते हुए कहते हैं कि, ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड हो जाओगे.

तेज प्रताप के इस वायरल वीडियो पर सत्ता पक्ष के नेताओं ने हमलावर रूख अखितयार कर लिया है. सत्ता पक्ष के नेता एक बार फिर से राजद के जंगलराज का जिक्र करते हुए तेज प्रताप यादव पर हमलावर हैं. आइए जानते हैं कि किसने क्या कहा?

जंगलराज राजद की संस्कृति- विजय सिन्हा

तेज प्रताप के वायरल वीडियो पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, जैसा बीज बोया जाता है, वैसा ही पौधा उगता है. राजद की संस्कृति वही है, जो जंगलराज के दौरान थी. इसमें कुछ भी नया नहीं है. राजद की संस्कृति कानून की धज्जियां उड़ाना, संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का मजाक उड़ाना है.

यह जंगलराज नहीं है- शाहनवाज हुसैन

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, उन्होंने अपने बॉडीगार्ड को नाचने के लिए कहा, नहीं तो वे उसे सस्पेंड कर देंगे. उनके पास किसी को सस्पेंड करने की शक्ति और अधिकार नहीं है. यह जंगलराज नहीं है, यह नीतीश कुमार की सरकार है, सुशासन है. ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना दुर्भाग्यपूर्ण है. RJD के लोग अपनी मानसिकता से बाहर नहीं आए हैं. इसलिए इस तरह की भाषा बोल रहे हैं.

अमित मालवीय ने कही ये बात

भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने तेज प्रताप के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने तेज प्रताप के वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि, सिपाही, ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे. A drunk Tej Yadav, elder son of Lalu Prasad, threatens an on-duty constable and forces him to dance during a Holi event. सत्ता गए दशकों हो गए, लेकिन राजद के राजकुमार की अकड़ अब तक नहीं गई.

तेजस्वी भूल गए अब उनके माता-पिता की सरकार नहीं

तेज प्रताप यादव के इस वीडियो के वायरल होने के बाद सत्ता पक्ष ने उन पर तीखा हमला बोला. बीजेपी के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि, तेज प्रताप यादव ने आरजेडी की पुरानी संस्कृति को दोहराया है. उन्होंने कहा कि, जब लालू-राबड़ी का शासन था, तब इसी तरह का कुशासन देखने को मिलता था. उस दौर में अफसरों से तंबाकू मंगवाना, पुलिसकर्मियों से गाने गवाना आम बात थी. कुंतल कृष्ण ने कहा कि, तेज प्रताप भूल गए हैं कि अब उनके माता-पिता की सरकार नहीं है, अब बिहार में बीजेपी और नीतीश कुमार की सरकार है.

गलती से सत्ता मिल गई तो क्या नजारा होगा?

हम प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने कहा कि, माननीय नेता प्रतिपक्ष बाहर आकर बयान देंगे कि उनके बड़े भैया जो होली के हुड़दंग के नाम पर सड़कों पर जो हंगामा कर रहे हैं और माननीय मुख्यमंत्री के घर के आगे जाकर जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसपर क्या कार्रवाई होनी चाहिए? क्या यही मॉडल है आपका? जब आज विपक्ष में रहकर ये हाल है, तो गलती से सत्ता मिली गई तो क्या नजारा होगा? स्थानीय प्रशासन यथोचित कार्रवाई करनी चाहिए और तेजप्रताप यादव का ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल कर चालान काटना चाहिए.

अंग्रेजी मानसिकता वाले हैं ये लोग- बीजेपी सांसद

वहीं, पटना में अपने आवास पर होली समारोह में नाचने के RJD नेता तेज प्रताप यादव के निर्देश का पालन करने वाले पुलिसकर्मी के वीडियो पर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि, इससे पता चलता है कि तेज प्रताप यादव के संस्कार क्या हैं, यह हाल तब है जब आज बिहार में उनकी सरकार नहीं है. उन दिनों की कल्पना करें, जब बिहार में उनकी सरकार थी तब उन्होंने क्या कुछ पुलिसकर्मियों, अधिकारियों से नहीं कराया होगा? इससे साफ पता चलता है कि ये अंग्रेजी मानसिकता के लोग हैं और ये हर किसी को अपना नौकर समझते हैं. यह बहुत खराब बात है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव को हीरो बनाने में जुटी राजद, उधर किए कराए पर पानी फेर रहे हैं तेज प्रताप यादव, पार्टी की नैया डूबेगी या बचेगी बड़ा सवाल?