दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में शिक्षा विभाग और जिला पंचायत सीईओ की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक दिवंगत शिक्षक को ही शो कॉज नोटिस भेज दिया। इस लापरवाही के बाद विभाग की जमकर किरकिरी होने लगी। साथ ही कार्यशैली पर भी सवाल उठने शुरू हो गए।  

पहली होली पर मायके आई थी दुल्हन, फिर हुआ कुछ ऐसा कि कमरे में इस हालत में मिली लाश, मौत से पहले पति के साथ…

दरअसल, जिला पंचायत सीईओ ने उसरी ग्राम के माध्यमिक एकीकृत स्कूल का निरीक्षण किया था। इस दौरान बच्चों की शिक्षा का स्तर ठीक न मिलने पर उन्होंने सभी शिक्षकों के खिलाफ शोकॉज नोटिस जारी करने का आदेश दिया। लेकिन शिक्षा विभाग ने बिना जांच-पड़ताल किए 2014 में दिवंगत हो चुके शिक्षक लखन लाल चौधरी के नाम पर ही नोटिस भेज दिया। 

‘गैर मर्द के साथ पत्नी की अश्लील चैटिंग कोई पति बर्दाश्त नहीं कर सकता’, MP हाईकोर्ट ने महिला की याचिका की खारिज

प्रधानाचार्य सोमती बैरागी के होते हुए भी नोटिस सीधे मृत शिक्षक को भेजा गया। इस लापरवाही पर जिला पंचायत सीईओ ने कहा, “यह गलती एजुकेशनल पोर्टल पर गलत जानकारी फीड होने के कारण हुई है। अब इसे सुधार दिया गया है और लापरवाही करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी कर रहे हैं। नए पोर्टल पर डाटा शिफ्ट हो रहा है जिसके बाद इस तरह की समस्या नहीं होगी। BEO के साथ बैठकर समीक्षा भी करेंगे।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H