
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे। वे दिल्ली से गुरुग्राम हरियाणा भी जाएंगे। सीएम गुरुग्राम के जमालपुर में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह 11:30 बजे दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1:45 बजे भिंड के बरासो में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे। बरासो तीर्थ पर 414 फीट उत्तुंग अद्वितीय महातीर्थ का महाशिलान्यास करेंगे।
राजगढ़ को देंगे बड़ी सौगात
इसके अलावा सीएम आज राजगढ़ जिले को कई बड़ी सौगात देंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन शौर्य स्मारक का लोकार्पण करेंगे। 200 बिस्तर के जिला अस्पताल का भी लोकार्पण करेंगे। वहीं 230 बिस्तर के रेल बसेरे का भूमिपूजन भी करेंगे। स्टेडियम ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 5:30 बजे राजगढ़ से भोपाल वापस लौटेंगे।
MSP पर गेहूं खरीदी शुरू
मध्य प्रदेश में एमएसपी पर गेहूं खरीदी शुरू हो चुकी है। इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभागों से गेहूं की खरीदी शुरू होगी, जबकि बाकि के सभी संभागों से 17 मार्च से गेहूं की खरीदी की जाएगी। प्रदेश में 5 मई तक गेहूं की खरीदी की जाएगी। किसानों को गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करनी होगी। यह सुविधा www.meuparjan.nic.in पर उपलब्ध होगी। इस बार गेहूं की खरीदी 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी। इसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये है और 175 रुपये प्रति क्विंटल राज्य सरकार बोनस देगी।
भोपाल में बढ़ेंगे जमीन के दाम
राजधानी भोपाल में 2 हजार से अधिक लोकेशन पर 18% जमीन के दाम में बढ़ोतरी होगी। सिक्स लेन और बाईपास बनने की वजह से जमीनों के दाम बढ़ रहे है। कलेक्टर गाइडलाइन के मुताबिक 2025-26 में 15 साल के भीतर सबसे ज्यादा जमीन के दाम बढ़ेंगे। जबकि लगातार बढ़ते जमीनों के दाम को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि विरोध भी कर चुके हैं। 19 मार्च तक दावे आपत्ति के लिए कलेक्टोरेट में शिकायत दर्ज होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें