स्पोर्ट्स डेस्क- क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां कभी भी कुछ भी हो सकता है, किसी भी गेंदबाज के गेंदों पर चौके छक्कों की बरसात हो सकती है तो बल्लेबाजों के आउट होने की झड़ी भी लग सकती है।
आईपीएल सीजन-12 में इन दिनों रोमांचक घमासान देखने को मिल रहे हैं, गुरुवार को भी मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू के बीच मैच खेला गया, जहां मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए युवराज सिंह ने भले ही आरसीबी के खिलाफ महज 12 गेंद में 23 रन की पारी खेली, और 3 ही सिक्सर उड़ाए, तो वहीं दूसरी ओर भले ही युजवेंन्द्र चहल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले, लेकिन युजवेंन्द्र चहल को युवराज सिंह के खिलाफ की गई ये गेंदबाजी जरूर याद रहेगी ।
जब युवी ने लगातार 3 सिक्सर जड़े
युवराज सिंह इन दिनों अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, सीजन-12 के अपने पहले ही मैच में युवी ने अर्धशतकीय पारी खेल कर बता दिया था कि वो फॉर्म में हैं, और अब जब आरसीबी के साथ मुकाबला हुआ तो भले ही युवी ने छोटी सी तूफानी पारी खेली लेकिन जिस तरह से युवजेंन्द्र चहल के एक ओवर में लगातार 3 सिक्सर जड़े, उसे देखकर लोग उनके पुराने दिनों को याद करने लगे, युजवेंन्द्र चहल के शुरुआती तीन गेंद पर जब युवी ने 3 सिक्सर जड़ दिए तो कमेंट्रेटर भी उनके पुराने 6 गेंद में 6 सिक्सर की चर्चा करने लगे थे, हलांकि वो कारनामा तो युवी नहीं दोहरा सके, और चौथे गेंद पर कैच आउट भी हो गए, लेकिन जिस तरह से बिंदास अंदाज में इस सीजन में युवी बल्लेबाजी कर रहे हैं और बाउंड्री लगा रहे हैं, उसे देखकर ये कहा जा सकता है कि इस बार युवराज सिंह अपने शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।