Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर जिले के मंडोर इलाके में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले में शामिल एक वाहन पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने प्रमोद कच्छवाहा नामक युवक को गिरफ्तार किया है। घटना शुक्रवार रात को ‘रावजी की गेर’ उत्सव के दौरान हुई, जब भीड़ में शामिल इस युवक ने अचानक हॉकी स्टिक से कार का शीशा तोड़ दिया।

बिना किसी कारण ‘मजे के लिए’ तोड़ा शीशा
मंडोर थाना प्रभारी किशनलाल के अनुसार, जब यह घटना हुई, उस समय अधिकतर लोग गेर के जश्न में शामिल थे और नाच-गाने में मशगूल थे। तभी आरोपी प्रमोद कच्छवाहा ने बिना किसी कारण ‘मजे के लिए’ मंत्री के काफिले में खड़ी एक गाड़ी पर हमला कर दिया और शीशा तोड़कर भीड़ में गायब हो गया। हालांकि, वाहन चालक ने यह सब देख लिया और तुरंत पुलिस को सूचित किया।
आरोपी हिरासत में, नशे में होने का शक
घटना के तुरंत बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसी रात पकड़ लिया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया, लेकिन कहा कि उसका कोई खास मकसद नहीं था। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आरोपी घटना के समय नशे में था। अब पुलिस उसके मोबाइल रिकॉर्ड और आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच कर रही है।
मंत्री की सुरक्षा कड़ी
हमले के समय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ गैर में मौजूद थे, जबकि उनका काफिला पास में खड़ा था। अचानक हुई इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी। इसके बाद मंत्री शेखावत जालोरी गेट पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और होली की शुभकामनाएं दीं।
स्पेयर कार पर हुआ हमला
धुलंडी के दिन परंपरा के अनुसार ‘रावजी की गेर’ का जुलूस मंडोर से गुजर रहा था। केंद्रीय मंत्री शेखावत अपने काफिले के साथ शाम साढ़े सात बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। जब उनकी गाड़ियां खड़ी थीं, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से एक स्पेयर कार पर हमला कर दिया, जिससे उसका शीशा टूट गया और मौके पर दहशत फैल गई।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ का ऊर्जा क्रांति की ओर मजबूत कदम: साय सरकार के नेतृत्व में सफल हो रही प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, 1 करोड़ घरों को रोशन करने का है लक्ष्य
- एमएड सत्र 2025-27 के लिए अंतिम चयन सूची जारी, जानिए कब तक कर सकेंगे दावा आपत्ति
- ‘भाड़’ में जाए जीरो टॉलरेंस..! CM योगी की नीति को UP पुलिस का ठेंगा, पशु व्यापारी से मांगी घूस, न देने पर खाकी वाले बने ‘खलनायक’
- रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश: नाबालिग ने दर्ज कराया था रेप का केस, मृतक के परिजनों ने किया चक्काजाम
- आदतन अपराधी की शिकायत करना पड़ा महंगा, बदमाशों ने मां-बेटे पर किया जानलेवा हमला, Video Viral