
अजय शास्त्री/बेगूसराय: जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर के पास की है. मृतक व्यक्ति की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर के रहने वाले रामचंद्र सिंह के रूप में की गई है, जबकि दूसरा मृतक युवक की पहचान नीम चांदपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले राम नंदन सदा के रूप में की गई है.
दोनों को हुई मौत
इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि राम नंदन सदा अपने बाइक पर सवार होकर बेगूसराय आ रहा था. इस दौरान मोहनपुर के पास रामचंद्र सिंह चाय पीकर सड़क पर कर रहे थे, तभी अचानक सड़क पार करने के दौरान ही रामनंदन सदा अपना बाइक का संतुलन खो दिया और जिससे जबरदस्त रामचंद्र सिंह को धक्का मार दिया. हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों की मौत हो गई.
मौके पर पहुंची पुलिस
वहीं, इस हादसे में दोनों की मौत की खबर लगते ही दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. मौके पर मुफस्सिल थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: चेकिंग के दौरान 3 युवक हथियार के साथ गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें