शेख आरिफ, श्योपुर। चंबल नहर में नहाने गए चार बच्चों के साथ बड़ा हादसा हो गया। नहाते समय 4 बच्चे नहर के तेज बहाव में बह गए। तीन बच्चों को तो ग्रामीणों ने नहर में कूदकर सुरक्षित निकाल लिया लेकिन एक साल 13 की बच्ची लापता हो गई है। उसे 2 घंटे से तलाश किया जा रहा है लेकिन, उसका पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ टीम के द्वारा लापता बच्ची तलाश की जा रही है।

दो हिस्सों में बटी इंटरसिटी… ट्रेन के चार डिब्बे हुए अलग, यात्रियों में मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला

दरअसल मामला वीरपुर थाना इलाके के घूघस गांव के पास चंबल नहर का है जहां नहर में नहाते समय 4 बच्चे अचानक से पानी के तेज बहाव में बहने लगे। मौके पर मौजूद 5 लोगों ने बिना देरी किए नहर में छलांग लगा दी, इससे तीन बच्चों की जान तो बच गई लेकिन, बच्ची देवांशी जाटव का पता नहीं चल पाया। उसकी तलाश एसडीआरएफ की टीमों द्वारा की जा रही है। नहर से सुरक्षित बचकर आए बालक अमन और बालिका दृष्टि का कहना है कि, वह नहर में नहा रहे थे तभी अचानक पानी में बहने लग गए। वीरपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र मालवीय का कहना है कि, तीन बच्चे सुरक्षित है, एक बच्ची की तलाश की जा रही है।

पानी टंकी में दो शव मिलने से फैली सनसनीः दोनों मृतक ऑयल मिल के थे कर्मचारी,

11 करोड़ कैश और 52 किलो सोने का मालिक कौन ? तीनों जांच एजेंसियों के हाथ खाली

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H