Amit Shah Assam Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिनों के असम और मिजोरम (Assam and Mizoram) के दौरे पर हैं। शनिवार को उन्होंने असम में लचित बरफुकन पुलिस अकादमी का उद्घाटन किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित भी किया। अमित शाह ने कहा कि असम की लचित बरफुकन पुलिस अकादमी अगले 5 वर्षों में देश की शीर्ष पुलिस अकादमी बन जाएगी।

Gautam Adani: गौतम अडानी आधी रात CM देवेंद्र फडणवीस से मिलने पहुंचे, विपक्ष ने कई सवाल खड़े किए
जनसभा में गृह मंत्री ने असम के पूर्व सीएम हितेश्वर सैकिया के कार्यकाल के दौरान उनकी नजरबंदी को याद किया।अमित शाह ने कहा कि असम में कांग्रेस सरकार के दौरान उनकी डंडों से पिटाई की गई। इतना ही नहीं, उन्हें सात दिन तक जेल में भी डाल दिया गया था।
डेरगांव में लचित बरफुकन पुलिस अकादमी के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए शाह ने कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि कांग्रेस ने असम में शांति नहीं रहने दी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि असम में कांग्रेस सरकार ने मुझे भी पीटा है। हितेश्वर सैकिया असम के मुख्यमंत्री थे और हम पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के खिलाफ नारे लगाते थे कि ‘असम की गलियां सुनी हैं, इंदिरा गांधी खूनी है’। मैंने भी असम में सात दिनों तक जेल का खाना खाया था और पूरे देश से लोग असम को बचाने के लिए आए थे। आज असम विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
गृहमंत्री शाह ने असम के सीएम को दी बधाई
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि आने वाले पांच वर्षों में पुलिस अकादमी पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ पुलिस अकादमी बन जाएगी। मैं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को इसका नाम लाचित बरफुकन के नाम पर रखने के लिए धन्यवाद देता हूं। बहादुर योद्धा लाचित बरफुकन ने असम को मुगलों के खिलाफ विजयी होने में मदद की। लचित बरफुकन केवल असम राज्य तक ही सीमित थे, लेकिन आज लाचित बरफुकन की जीवनी 23 भाषाओं में पढ़ाई जा रही है और छात्रों को प्रेरित कर रही है।
शाह आज पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक लेंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रविवार को गुवाहाटी में पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक लेंगे। बैठक में भारतीय दंड संहिता (IPC) की जगह लेने वाली भारतीय न्याय संहिता (BNS) के इंप्लीमेंटेशन पर समीक्षा की जाएगी।
असम और मिजोरम के दौरे पर हैं शाह
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार शाम को दो पूर्वोत्तर राज्यों (असम और मिजोरम) के तीन दिवसीय दौरे के लिए डेरगांव पहुंचे। गृह मंत्री आज (16 मार्च) को असम के कोकराझार में ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (ABSU) के 57वें वार्षिक सम्मेलन के अंतिम सत्र में भाग लिया। ABSU का वार्षिक सम्मेलन 13 से 16 मार्च तक कोकराझार जिले के बोडोफा फवथर क्षेत्र में होगा।
शाह के दौरे से चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
मिजोरम के पुलिस महानिदेशक (DGP) अनिल शुक्ला ने शुक्रवार को बताया कि गृह मंत्री शाह के दौरे से पहले राज्य में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा बलों को गृह मंत्री के दौरे के दौरान सतर्क रहने के लिए कहा गया है। राज्य पुलिस के अलावा, प्रमुख मार्गों और स्थानों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) से अतिरिक्त बल भी बुलाए गए हैं।
गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर को लेकर अनमोल बिश्नोई ने किया पोस्ट, लिखा- ‘जल्द हिसाब होगा…,’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक