Mizoram Viral Girl Video: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) असम और मिजोरम (Assam and Mizoram) के दौरे पर हैं। 15 मार्च को वह मिजोरम पहुंचे, जहां उन्होंने असम राइफल्स की जमीन को मिजोरम सरकार को हस्तांतरित करने के समारोह में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मिजोरम की 7 वर्षीय बच्ची एस्तेर लालदुहावमी हनामते गृह मंत्री के सामने ‘वंदे मातरम्…,’ गाना गाकर सुनाया। 7 वर्षीय मासूम की देश भक्ति गाना सुनकर गृह मंत्री भावुक हो गए। इसके बाद उन्होंने एस्थर लालदुहावमी हनामते को गिटार गिफ्ट किया। हनामते के गाना गाने का वीडियो खुद अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है।

अमित शाह को डंडों से पीटा गया, सात दिन जेल की काल कोठरी में बिताई, असम में गृह मंत्री ने खुद बताई आपबीती, देखें वीडियो

अमित शाह ने इस अनुभव को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा करते हुए लिखा, “भारत के प्रति प्रेम हम सभी को जोड़ता है। आज आइजोल में मिजोरम की चमत्कारी बच्ची एस्थर लालदुहावमी हनामते को वंदे मातरम गाते हुए सुनकर बहुत भावुक हुआ। इस सात साल की बच्ची का भारत माता के प्रति प्रेम उसके गीत में झलक रहा था, जिसने उसे सुनना एक सम्मोहक अनुभव बना दिया।

Gautam Adani: गौतम अडानी आधी रात CM देवेंद्र फडणवीस से मिलने पहुंचे, विपक्ष ने कई सवाल खड़े किए

कौन है एस्थर लालदुहावमी हनामते

एस्थर लालदुहावमी हनामते मिजोरम की एक युवा गायन प्रतिभा हैं, जिन्होंने पहली बार 2020 में देशव्यापी ध्यान तब खींचा जब उनका “मां तुझे सलाम” गाना का वीडियो वायरल हो गया। उनकी प्रभावशाली आवाज और देशभक्ति की भावना ने उन्हें व्यापक प्रशंसा दिलाई। मिजोरम सरकार ने उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया, जिसमें राज्यपाल की ओर से विशेष प्रशंसा भी शामिल है। छोटी सी उम्र में ही एस्थर ने अपने गायन से लोगों के दिलों में जगह बना ली है।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव पर अबतक की सबसे बड़ी अपडेट, NDA जीतेगी 200 से ज्यादा सीट!, राजद का होगा सूपड़ा साफ, टूटेंगे कई रिकॉर्ड

अमित शाह की मिजोरम यात्रा

बता दें कि अमित शाह 14 मार्च से असम और मिजोरम की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। इस दौरान, 15 मार्च को वह मिजोरम पहुंचे, जहां उन्होंने असम राइफल्स की जमीन को मिजोरम सरकार को हस्तांतरित करने के समारोह में हिस्सा लिया। इस अवसर पर बोलते हुए शाह ने असम राइफल्स की सेवा भावना की सराहना की। उन्होंने X पर लिखा, “असम राइफल्स ने मिजोरम के लोगों की सुरक्षा और भाईचारे के सिद्धांत के तहत सेवा की है। आज, इस बल ने लोगों के लाभ के लिए अपनी जमीन का एक बड़ा हिस्सा राज्य सरकार को सौंपकर प्रतिबद्धता का एक अनुकरणीय मानक स्थापित किया।

Abu Qatal: भारत का दुश्मन नंबर-1 ‘अबू कताल’ पाकिस्तान में मारा गया, पाकिस्तान में देर रात की गई हत्या, जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर हमला करवाया था; आतंकी हाफिज सईद का करीबी था

शाह ने यह भी उल्लेख किया कि पिछले दस सालों में मोदी सरकार ने पर्यटन, तकनीक, कृषि और उद्यमिता जैसे विभिन्न क्षेत्रों में पूर्वोत्तर को बदलने का काम किया है, जिससे इस क्षेत्र में विकास और एकता को बढ़ावा मिला है। एस्थर जैसे युवा प्रतिभाशाली बच्चों की बदौलत देशभक्ति की भावना भी मजबूत हो रही है। एस्थर लालदुहावमी हनामते की यह कहानी न केवल उनकी प्रतिभा को दर्शाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि छोटी उम्र में भी कोई बड़ा बदलाव ला सकता है। अमित शाह का यह उपहार उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए एक प्रेरणा है।

असम में कांग्रेस प्रवक्ता गिरफ्तारः सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिखा कि CM हिमंत की पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन, जानें क्या है पूरा मामला

शाह आज पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक लेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रविवार को गुवाहाटी में पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक लेंगे। बैठक में भारतीय दंड संहिता (IPC) की जगह लेने वाली भारतीय न्याय संहिता (BNS) के इंप्लीमेंटेशन पर समीक्षा की जाएगी।

Lex Fridman: कौन हैं अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन, जिन्होंने PM मोदी का 3 घंटे लिया इंटरव्यू? पूछे प्रधानमंत्री के जीवन से संबंधित अनछुए सवाल

असम और मिजोरम के दौरे पर हैं शाह

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार शाम को दो पूर्वोत्तर राज्यों (असम और मिजोरम) के तीन दिवसीय दौरे के लिए डेरगांव पहुंचे। गृह मंत्री आज (16 मार्च) को असम के कोकराझार में ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (ABSU) के 57वें वार्षिक सम्मेलन के अंतिम सत्र में भाग लिया। ABSU का वार्षिक सम्मेलन 13 से 16 मार्च तक कोकराझार जिले के बोडोफा फवथर क्षेत्र में होगा।

गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर को लेकर अनमोल बिश्नोई ने किया पोस्ट, लिखा- ‘जल्द हिसाब होगा…,’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m