Telangana CM Revanth Reddy: फर्जी पत्रकार (Fake journalist) बनकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने विधानसभा में ऐसे लोगों से कहा कि मैं तुम्हें नंगा कर पिटाई करवा दूंगा। उन्होंने विधानसभा में कहा कि ऐसे लोगों को सार्वजनिक रूप से बेनकाब किया जाएगा। धानसभा में ये भी कहा कि आलोचना स्वीकार्य है, लेकिन परिवार के सदस्यों को निशाना बनाना अनुचित है।

रेवंत रेड्डी ने हाल ही में दो महिला पत्रकारों की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कहा कि उनके और उनके परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं। उन्होंने सवाल किया ‘हम सार्वजनिक जीवन में हैं, लेकिन हमारे परिवारों को क्यों निशाना बनाया जा रहा है?’ उन्होंने ये भी कहा कि जब तक पत्रकारिता की आड़ में अपमानजनक सामग्री फैलाने की प्रवृत्ति को रोका नहीं जाएगा तब तक वे चुप नहीं बैठेंगे।
विधानसभा में बोलते हुए सीएम रेड्डी ने कहा कि ‘ऐसा मत सोचो कि मैं मुख्यमंत्री होने की वजह से चुप हूं। मैं तुम्हें नंगा कर दूंगा और पिटाई करवा दूंगा। मेरे कहने पर लाखों लोग सड़कों पर उतर आएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि वह कानून के दायरे में रहकर ही कार्रवाई करेंगे, लेकिन इसे उनकी कमजोरी न समझा जाए।
पत्रकारों की लिस्ट तैयार करने का आदेश
रेवंत रेड्डी ने आईटी मंत्री डी. श्रीधर बाबू और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी को मान्यता प्राप्त पत्रकारों की लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा ‘जो लोग लिस्ट में नहीं हैं वे पत्रकार नहीं बल्कि अपराधी हैं। उनके साथ वैसा ही व्यवहार किया जाएगा जैसा अपराधियों के साथ किया जाता है।
गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर को लेकर अनमोल बिश्नोई ने किया पोस्ट, लिखा- ‘जल्द हिसाब होगा…,’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक