
कुंदन कुमार/पटना: पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव द्वारा अपने अंगरक्षक को होली के अवसर पर डांस नहीं करने पर सस्पेंड कर देने वाले बयान पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि होली के त्यौहार में बिल्कुल बिहार का विकास दिखता था, नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए सरकार की विधि व्यवस्था दिखती थी और आज बिहार में कुछ लोग ऐसे हैं, जो बिहार को बदनाम करने में लगे हैं. वही लोग जो लालू-राबड़ी के शासन में बिहार को बदनाम कर दिया था, बीमार कर दिया था, वैसे लोग यानी तेजस्वी यादव बिहार के विकास को नहीं देख पा रहे हैं, नहीं सहन कर पा रहे हैं.
विकास की राजनीति
यह लोग फिर से बिहार को प्रणाम करने की कोशिश कर रहे हैं. बिहार विकास के रास्ते पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष कृपा एवं आशीर्वाद से बिहार का भाग्य बदल रहा है और यहां रोजगार के अवसर मिल रहे हैं. केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को नीतीश कुमार की सरकार लागू कर रही है. बिहार के लोग जात पात से उठकर विकास की राजनीति पर विश्वास करने लगे हैं.
‘एनडीए बनाएगी सरकार’
मालूम है कि हम सभी अपने बच्चों का भविष्य चाहते हैं और उनको मालूम है कि अपने बच्चों के भविष्य को बनाना है, तो हमको विकास चाहिए, शांति चाहिए तो वह एनडीए की सरकार में अवसर मिल रहा है. बिहार की जनता अब जंगलराज और जातिवाद परिवार से ऊब चुकी है और 2025 में आरजेडी कांग्रेस और कम्युनिस्ट का सुपड़ा साफ होगा और और एनडीए प्रचंड बहुमत से यहां सरकार बनाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें