Bihar News: राजधानी पटना केपालीगंज नगर बाजार से महज 5 सौ मीटर की दूरी पर एक युवक का शव मिलने से बाजार सहित आसपास के इलाके में सनसनी फैला गई. सूचना मिलने पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. वहीं, मृतक की पत्नी पिंकी देवी को पूछताछ के लिए थाने ले आई है. 

युवक का मिला शव 

इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि मठ रोड में एक युवक का शव है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शंकर यादव के घर के पीछे खाली जमीन पर पड़े युवक के शव को बरामद कर लिया. युवक के गले में रस्सी का निशान बना था. थानाध्यक्ष के अनुसार युवक की मौत फांसी लगने से हुई है. मृतक की पहचान अरवल जिले के परियारी पाचू बिगहा थाना किंजर निवासी बदरी मिस्त्री का बेटा अखिलेश कुमार के रूप में की गई है.

किराए के मकान में रह रहे थे दोनों 

सुबह के करीब 3 घंटे से बेटे के पोस्टमॉर्टम कराने के इंतजार में अनुमंडल अस्पताल में बैठे मृतक के पिता ने बताया कि काफी दिनों से उसका बेटा और बहु बच्चों की पढ़ाई को लेकर पालीगंज के मठ रोड में किराए के मकान में रह रहे थे. उधर पड़ोसियों की माने तो पिछले 3 दिनों से पति-पत्नी किसी बात को लेकर लड़ाई करते रहे थे. सुबह युवक का शव पड़ोसी के घर के बगल में मिला.

जांच में जुटी पुलिस  

इस बाबत पूछने पर डीएसपी-1 प्रीतम कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मठ रोड में एक युवक का शव कचरे में फेंका हुआ है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज भेज दिया, लेकिन 3 घंटे के इंतजार के बाद भी वहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी तब शव को मजबूरन पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स पटना भेजना पड़ा. डीएसपी-1 ने बताया कि मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. एफएसएल जहानाबाद की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है. मामला हत्या का है या आत्महत्या का इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. फिलहाल पुलिस सभी संभावित बिंदुओं की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: वर्दी में ठुमका लगाने वाला पुलिसकर्मी हुआ लाइन हाजिर, पत्र जारी कर की गई कार्रवाई