छत्तीसगढ़ चेंबर चुनाव 2025 : रायपुर. चेंबर चुनाव 2025 में दोनो पैनलों द्वारा अग्रवाल समाज को प्रतिनिधित्व न दिए जाने के कारण नाराजगी बढ़ती जा रही है. यही कारण है कि अब अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, ये कमेटी चेंबर चुनाव में समाज के फैसले को लेकर रणनीति बनाने की तैयारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक ये टीम अलग-अलग व्यापारियों से बातचीत कर रही है.

अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय अग्रवाल का कहना है कि व्यापार एवं उद्योग में अग्रवाल समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए उन्हें भी चेंबर चुनाव में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलना चाहिए, जो अब तक दोनो पैनलों ने उन्हें नहीं दिया है.

समाज के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने ये भी कहा है कि उनकी दोनों पैनलों के लोगों से बातचीत हो रही है और समाज के लोगों को इसमें कैसे प्रतिनिधत्व मिले, इसे लेकर चर्चा चल रही है. उनका कहना है कि 11 सदस्यीय टीम का जो निर्णय होगा उसके आधार पर ही चेंबर चुनाव में समर्थन को लेकर चीजें स्पष्ट की जाएगी.