Punjab News: अमृतसर. असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. अमृतपाल सिंह के साथ जेल में बंद उसके साथियों को पंजाब पुलिस जल्द ही राज्य लाने की तैयारी कर रही है. दरअसल, पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह के साथियों पर शिकंजा कसने जा रही है. अब उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) हटाकर उन्हें पंजाब लाया जाएगा.

अमृतपाल सिंह के सात साथियों को जल्द ही पंजाब लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. पंजाब सरकार ने इन सभी पर लगाए गए NSA को जारी रखने से इनकार कर दिया है. इसलिए, जल्द ही उन्हें राज्य लाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, अमृतपाल सिंह और उसका साथी पप्पलप्रीत सिंह फिलहाल डिब्रूगढ़ जेल में ही रहेंगे. इसकी वजह यह है कि पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में उनके खिलाफ दर्ज NSA मामलों की अगली सुनवाई 22 मार्च को होनी है. इस सुनवाई के बाद सरकार आगे का फैसला लेगी.
पंजाब पुलिस बाकी सात आरोपियों को डिब्रूगढ़ जेल से गिरफ्तार करके पंजाब लाएगी और राज्य के विभिन्न थानों में उनके खिलाफ दर्ज मामलों में कानूनी कार्रवाई करेगी. ये सभी आरोपी इस समय असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं, लेकिन अब उन्हें पंजाब की जेलों में स्थानांतरित किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें