Papmochani Ekadashi Vrat: पापमोचनी एकादशी व्रत चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी 25 मार्च, मंगलवार को पड़ रही है.

इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना और व्रत करने से जाने-अनजाने में किए गए पापों से मुक्ति मोक्ष और सुख की प्राप्ति होती है.

Also Read This: Shani Dosha: गर्मी में करे शनि देव से जुड़ा ये उपाय, बरसेगी कृपा…

पापमोचनी एकादशी के विशेष उपाय (Papmochani Ekadashi Vrat)

  • गेंदे के फूल: अपने पूजा घर, रसोई घर और तुलसी के पौधे को गेंदे के फूलों से सजाएं. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है. अगले दिन इन फूलों को बहते जल में प्रवाहित कर दें.
  • नौ बातियों वाला दीपक: शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर नौ बातियों वाला दीपक जलाएं. यह उपाय मां लक्ष्मी को आकर्षित करता है, जिससे घर में सुख-समृद्धि और धन की वृद्धि होती है.
  • विष्णु सहस्रनाम का पाठ: प्रदोष काल में घी का दीपक जलाकर भगवान विष्णु के समक्ष विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें. इससे पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं.
  • चावल का दान: एकादशी के दिन चावल का दान करना शुभ माना जाता है. पूजा में चावल रखकर उस पर दीपक जलाएं. दीपक के बुझने के बाद उन चावलों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें. इससे धन हानि की संभावना कम होती है.
  • तुलसी के पौधे में कलावा बांधना: सुबह स्नान के बाद पति-पत्नी मिलकर तुलसी के पौधे में एक साथ कलावा बांधें. इससे दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ता है और घर में सुख-शांति बनी रहती है.

Also Read This: Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से, जानें घटस्थापना का शुभ मुहूर्त और महत्व…