चंद्रकांत/बक्सर: जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव में चोरी की गई 5 लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई हैं. महाराष्ट्र पुलिस और बक्सर औद्योगिक थाना पुलिस के संयुक्त अभियान में यह कार्रवाई हुई. इस दौरान पुलिस ने एक स्थानीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

लग्जरी गाड़ियां हुई चोरी 

मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र से हाल ही में 5 लग्जरी गाड़ियां चोरी हुई थीं, जिनमें फॉर्च्यूनर और थार जैसी गाड़ियां शामिल थीं. चोरी की इन गाड़ियों का सुराग लगाते हुए महाराष्ट्र पुलिस को पता चला कि ये वाहन बक्सर के मंझरिया गांव में मौजूद हैं. जांच में खुलासा हुआ कि ये गाड़ियां स्थानीय निवासी अभिषेक सिंह के यहां लगी हुई हैं. इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने बक्सर औद्योगिक थाना पुलिस से संपर्क किया और संयुक्त रूप से छापेमारी कर इन गाड़ियों को बरामद कर लिया. 

जांच में जुटी पुलिस

औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को महाराष्ट्र पुलिस अपने साथ ले गई है, जहां उससे आगे की पूछताछ की जाएगी. वहीं, बरामद सभी गाड़ियों को औद्योगिक थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि चोरी की इन गाड़ियों को बक्सर तक कैसे लाया गया और क्या इसमें कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल था. इस मामले में आगे की कार्रवाई महाराष्ट्र पुलिस के स्तर से की जाएगी. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन वाहनों को कहा और किस मकसद से इस्तेमाल किया जा रहा था. गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: 12 साल की बच्ची का हुआ अपहरण, फिर किया गया सामूहिक दुष्कर्म