PM Modi Podcast: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अमेरिकन AI रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन (Lex Fridman)के साथ अपना पहला इंटरनेशनल पॉडकास्ट (International Podcast) किया है। लेक्स फ्रिडमैन ने प्रधानमंत्री मोदी का 3 घंटे तक पॉडकास्ट (इंटरव्यू) लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने गोधरा कांड, पाकिस्तान, चीन, RSS, नवाज शरीफ, डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क समेत निजी जीवन से जुड़े सवालों के जवाब दिए। PM ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि वहां से हमेशा धोखा ही मिला।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव पर अबतक की सबसे बड़ी अपडेट, NDA जीतेगी 200 से ज्यादा सीट!, राजद का होगा सूपड़ा साफ, टूटेंगे कई रिकॉर्ड

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब भी हम शांति की बात करते हैं, तब दुनिया हमारी बात सुनती है क्योंकि भारत गौतम बुद्ध और महात्मा गांधी की धरती है। जब मैं दुनिया के नेताओं से हाथ मिलाता हूं तो ऐसा मोदी नहीं बल्कि 1.4 अरब भारतीय करते हैं। उन्होंने बचपन की गरीबी का जिक्र करते हुए कहा कि मेरा बचपन बेहद गरीबी में बीता, मैंने स्कूल में इस्तेमाल किया हुआ चॉक इकट्ठा किया और अपने सफेद जूते चमकाने के लिए इसका उपयोग किया। गोधरा कांड को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि गोधरा दंगों को लेकर झूठी कहानी गढ़ी गई, अदालतों ने हमें निर्दोष ठहराया। राष्ट्रपति ट्रंप के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि वह अपने दूसरे कार्यकाल में पहले की तुलना में कहीं अधिक तैयार दिखाई दे रहे हैं।

दिल्ली में कुछ बड़ा होने वाला है! अरविंद केजरीवाल ने BJP नेता के घर जाकर की मुलाकात, दिल्ली से पंजाब तक मची सनसनी

गोधरा कांडः 27 फरवरी 2002 को मेरी सरकार बजट पेश करने वाली थी, तभी हमें गोधरा ट्रेन घटना की जानकारी मिली। लोगों को जिंदा जला दिया गया। आप यह कल्पना कर सकते हैं कि पिछली सभी घटनाओं के बाद स्थिति कैसी रही होगी। 2002 से पहले 250 से ज्यादा बड़े दंगे हुए थे। 1969 के दंगे 6 महीने तक चले थे. उस समय विपक्ष सत्ता में हुआ करता था, और उन्होंने हमारे खिलाफ झूठे केसों में सजा दिलाने की पूरी कोशिश की। उनकी कोशिशों के बावजूद, न्यायपालिका ने पूरे घटनाक्रम का विस्तार से विश्लेषण किया। घटना से जुड़े आरोपियों को सजा मिल चुकी है. 2002 के बाद कोई बड़ी घटना नहीं हुई।

Sunita Williams Dance Video: मस्क का स्पेसक्राफ्ट क्रू-10 टीम को लेकर स्पेस स्टेशन पहुंचा, साथियों को देखते ही सुनीता विलियम्स करने लगी डांस, फूल मस्ती में दिखीं

पाकिस्तान ने हमेशा धोखा दियाः पीएम मोददी ने कहा 2014 कि मैं जब पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाला था तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को विशेष रूप से आमंत्रित किया था। उम्मीद थी कि दोनों देश एक नया अध्याय शुरू करेंगे। हालांकि शांति का हर नेक प्रयास का सामना दुश्मनी और विश्वासघात से हुआ। पाकिस्तान के लोग शांति चाहते हैं। वे भी संघर्ष, अशांति और निरंतर आतंक में रहने से थक गए होंगे। हम यह उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान को सद्बुद्धि आएगी और वह शांति का मार्ग अपनाएगा।

जो करेगा जात की बात, उसको मारूंगा लात: नितिन गडकरी बोले- मंत्री पद नहीं मिला तो मर नहीं जाऊंगा, अपने सिद्धांत पर अटल रहूंगा

पाकिस्तान के साथ क्रिकेटः टीम इंडिया के हाल के सालों में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ दबदबा बनाए रखने से जुड़े सवाल पर पीएम मोदी ने कहा, “मैं कोई खेल विशेषज्ञ नहीं हूं और न ही मैं इस खेल के तकनीकी पक्षों के बारे में जानता. इसका जवाब केवल विशेषज्ञ ही दे सकते हैं। लेकिन कुछ दिन पहले भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था। मैच के नतीजे से पता चलता है कि कौन सी टीम बेहतर है। हम इसको इसी तरह से जानते हैं।

जिंदा जल गए 51 लोगः उत्तरी मैसेडोनिया में नाइट क्लब में लाइव शो के दौरान भड़क उठी आग, हादसे के समय मौजूद थे 1500 लोग, सैकड़ों लोग घायल

चीन के साथ संबंधः प्रधानमंत्री ने चीन से संबंध पर कहा कि राष्ट्रपति शी के साथ मेरी बैठक के बाद हमने सीमा पर सामान्य स्थिति की वापसी देखी है। हम 2020 से पहले के स्तर पर स्थितियों को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं। विश्वास में समय लगेगा, लेकिन हम बातचीत के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने संघर्ष के बजाय स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की आवश्यकता पर भी जोर दिया। 21वीं सदी एशिया की सदी है। भारत और चीन को स्वाभाविक रूप से प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए, टकराव नहीं।

पाकिस्तान पर फिर टूटा बलूच विद्रोहियों का कहर… ट्रेन हाईजैक के बाद पाकिस्तान आर्मी की 8 बसों पर किया फिदायीन हमला, सरकार का दावा- 7 लोग मारे गए, BLA ने गिनाया 90 का आंकड़ा

RSS ने देश के लिए जीना सिखायाः RSS में हमें जो मूल्य सिखाया गया, उनमें से एक यह था कि आप जो भी करें, उसे उद्देश्यपूर्ण तरीके से करें। आप पढ़ाई करते हैं, तो राष्ट्र के लिए योगदान देने के लिए पर्याप्त सीखने के लक्ष्य के साथ पढ़ाई करें।आप व्यायाम करते हैं, तो राष्ट्र की सेवा करने के लिए अपने शरीर को मजबूत बनाने के उद्देश्य से करें। यही हमें सिखाया गया था।

Bashir Zeb Shot Dead: बलूच लिबरेशन आर्मी चीफ बशीर जेब की गोली मारकर हत्या, पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक करने वाली BLA को लगा बड़ा झटका

एलॉन मस्क से रिश्ते परः पीएम मोदी ने एलॉन मस्क से हुई बातचीत की जानकारी देते हुए कहा कि मैं मस्क को तब से जानता हूं जब मैं मुख्यमंत्री हुआ करता था। उन्होंने कहा, ‘वे अपने परिवार और बच्चों के साथ वहां थे, इसलिए स्वाभाविक रूप से माहौल गर्मजोशी भरा और दोस्ताना लगा।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने एलॉन मस्क, तुलसी गबार्ड और विवेक रामास्वामी सहित डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के कई सदस्यों से मुलाकात की है। पीएम मोदी ने बताया कि इस बैठक में परिवार जैसा माहौल था, जिसमें उपस्थित लोग अपने परिवार के साथ आए थे। पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने बैठक के दौरान कई विषयों पर चर्चा की। उन्होंने मस्क के DOGE मिशन का जिक्र किया और इसकी प्रगति के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया। मोदी ने कहा, ‘अब अपने DOGE मिशन के साथ वे इस बात को लेकर बेहद उत्साहित हैं कि यह कैसे आगे बढ़ रहा है। ईमानदारी से कहूं तो इससे मुझे भी खुशी होती है।

वाह क्या सीन है! अंतिम संस्कार के समय श्मशान घाट में ही दो गुटों के बीच बवाल, एक दूसरे को जमकर पीटा, पथराव में कई लोग घायल

ट्रम्प साहसी, वो अपने फैसले खुद लेते हैंः पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके बीच परस्पर विश्वास का रिश्ता है। दोनों नेता बेहतर तरीके से एक-दूसरे के संपर्क में बने रहते हैं, क्योंकि वे हर चीज से ऊपर अपने राष्ट्रीय हितों को रखने में विश्वास करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में पहले की तुलना में कहीं अधिक तैयार दिखाई दे रहे हैं। साथ ही मोदी ने ट्रंप साहसी व्यक्ति करार दिया।

‘मैं तुम्हें नंगा कर पिटाई करवा दूंगा…’, तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी के विधानसभा में बिगड़े बोल, जानिए मुख्यमंत्री को क्यों आया इतना गुस्सा?

महात्मा गांधीः महात्मा गांधी पर अपने विचार रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वो सिर्फ 20वीं सदी नहीं हर सदी के महान नेता हैं। जहां तक मोदी का सवाल है मेरे पास एक दायित्व है। लेकिन दायित्व इतना बड़ा नहीं है जितना देश बड़ा है। मेरी ताकत मोदी नहीं, 140 करोड़ देशवासी हैं। मैं जहां भी जाता हूं, वहां मोदी नहीं जाता वहां 140 करोड़ लोगों का विश्वास जाता है। इसलिए मैं दुनिया के किसी नेता से हाथ मिलाता हूं तो मोदी हाथ नहीं मिलाता है। 140 करोड़ लोगों का हाथ होता है। ये सामर्थय मोदी का नहीं भारत का है।

गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर को लेकर अनमोल बिश्नोई ने किया पोस्ट, लिखा- ‘जल्द हिसाब होगा…,’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m