
बदायूं । उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे दो लोगों की मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
रामरती इंटर कॉलेज के पास की घटना
यह पूरा मामला जिले के फैजगंज बेहटा का है। जहां, रामरती इंटर कॉलेज के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि मौके पर दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
READ MORE : UP Weather : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में होगी बारिश, न्यूनतम तापमान में आएगी गिरावट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत
पुलिस ने बताया कि रामरती इंटर कॉलेज के पास सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई। दोनों बाइक में कहीं जा रहे थे। इस दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए। घटना के बारे में परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। अज्ञात आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें