BLA Released Attacks On PAK Army Video: बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने रविवार को पाकिस्तानी सेना पर किए हमले का वीडियो किया जारी किया है। बीएलए ने वीडियो जारी कर बताया कि कैसे 90 पाकिस्तान सेना के जवानों को मार गिराया। हमले में 90 पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों को मारने का दावा करने के कुछ घंटों बाद इसकी विशेष बल इकाई, मजीद ब्रिगेड ने हमले के वीडियो जारी किया।

Hafiz Saeed: ‘लश्कर चीफ हाफिज सईद मारा गया…,’ भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी को लेकर PAK पत्रकार मोना आलम का बड़ा दावा

बीएलए और पाकिस्तानी सेना दोनों द्वारा जारी किए गए हमले के फुटेज में दिखाया गया है कि कैसे क्वेटा से लगभग 150 किलोमीटर दूर बलूचिस्तान प्रांत के दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान के नोशकी में वाहनों को पूरी तरह से तबाह कर दिया गया। बीएलए ने दिन में पहले एक आधिकारिक बयान में कहा कि मजीद ब्रिगेड ने बीएलए की एक अन्य इकाई फतेह स्क्वाड के साथ मिलकर एक सैन्य काफिले को निशाना बनाया। इसमें आठ बसें शामिल थीं, जिनमें से एक बस विस्फोट में पूरी तरह तबाह हो गई।

PM Modi Podcast: गोधरा कांड, पाकिस्तान, चीन, RSS, नवाज शरीफ, डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क… लेक्स फ्रिडमैन के साथ अपने पहले इंटरनेशनल पॉडकास्ट में क्या बोले पीएम मोदी

बीएलए ने अपने आधिकारिक बयान में आगे दावा किया कि धमाके के बाद फतेह दस्ते ने काफिले के पास पहुंचकर उसे घेर लिया और व्यवस्थित रूप से उसमें सवार सभी सैन्य कर्मियों को मार डाला।

डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा एक्शन, इस देश के 200 से अधिक अवैध प्रवासियों को सबसे खतरनाक जेल में भेजा, यहां जाने से कांपते हैं खूंखार अपराधी

दूसरी ओर, पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि क्वेटा से ताफ्तान जा रहे उनके काफिले पर हमला होने के बाद उसके केवल सात सैनिक मारे गए और 21 घायल हुए। एक आईईडी से लदे वाहन ने बसों में से एक को टक्कर मार दी, जिससे उसमें विस्फोट हो गया। इस हमले को पाकिस्तानी सेना ने आत्मघाती हमला बताया. एक अन्य बस को रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) से निशाना बनाया गया।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव पर अबतक की सबसे बड़ी अपडेट, NDA जीतेगी 200 से ज्यादा सीट!, राजद का होगा सूपड़ा साफ, टूटेंगे कई रिकॉर्ड

इधर बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा की है। बिगती ने कहा कि काफिले में सात बसें और दो कारें थीं और उन्होंने पाकिस्तानी सैनिकों की जान जाने पर दुख व्यक्त किया।

दिल्ली में कुछ बड़ा होने वाला है! अरविंद केजरीवाल ने BJP नेता के घर जाकर की मुलाकात, दिल्ली से पंजाब तक मची सनसनी

पाकिस्तान में पिछले 48 घंटे में 57 हमले

बता दें कि पिछले 48 घंटों में पाकिस्तान में 57 हमले हुए हैं। इनमें ज्यादातर हमले TTP और BLA की ओर से अंजाम दिए गए हैं। इसमें बलूचिस्तान में हुए ट्रेन हाइजैक का आंकड़ा शामिल नहीं है। आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो इन हमलों में 16 लोगों की मौत हुई है जबकि 46 लोग घायल हैं। वहीं, BLA के दावे के अनुसार, ये आंकड़ा 100 से अधिक है।

गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर को लेकर अनमोल बिश्नोई ने किया पोस्ट, लिखा- ‘जल्द हिसाब होगा…,’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m