कुंदन कुमार/पटना: होली पर्व के दौरान राजधानी पटना में बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया है. चोरों ने राजीव नगर रोड नंबर 2 में डीएसपी कुमार संजय और उनके किराएदार के घर से नगद समेत 40 लाख के गहने चोरी कर ली है. उधर पत्रकार नगर में काली मंदिर रोड स्थित हरदेव अपार्टमेंट में 3 फ्लैट में नकद समेत 30 लाख के गहने चोरी कर ली गई है. 

प्राथमिकी करवाई दर्ज 

डीएसपी कुमार संजय रोहतास के बिक्रमगंज में पदस्थापित है. तीनों के फ्लैट बंद थे. डीएसपी ड्यूटी पर थे. उनका परिवार होली में कंकड़बाग गया था. तीसरे तल्ले पर रहने वाली शिक्षिका रेशमा और कारोबारी राजीव रंजन भी होली में गांव गए हुए थे और चोरों ने पूरा घर ही साफ कर लिया है. होली के बाद जब वह लोग लौटे, तो चोरी का पता चला और राजीव नगर थाने में उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करवाई है. 

जेवरात और कैश की चोरी

फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है सीसीटीवी फुटेज में 4 चोर मकान से निकलते दिखे हैं. वह बैग टांगे हुए हैं और मुंह पर गमछा बंधा हुआ है. राजीव नगर और कंकड़बाग के साथ-साथ पत्रकार नगर थाने में भी होली में बंद घरों पर निशाना करते हुए चोरों ने 70 लाख से ज्यादा का जेवरात और कैश की चोरी की है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिना हेलमेट के चलाई स्कूटी, अब लालू के लाल का कटा चालान