
Rajasthan News: राजस्थान में तीन दिन पहले सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में खड़ी फसल खराब होने की आशंका ने किसानों को परेशान कर दिया है। हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, यह मौसम परिवर्तन 17 मार्च से समाप्त हो सकता है। यानी आज से फिर तेज धूप और बढ़ते तापमान का दौर शुरू होने की संभावना है।

बीकानेर में हुई हल्की बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में बीकानेर संभाग में हल्की बारिश दर्ज की गई। राज्य में सबसे अधिक तापमान चित्तौड़गढ़ में 38.7 डिग्री सेल्सियस, जबकि सबसे कम तापमान श्रीगंगानगर में 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजस्थान के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को विभिन्न शहरों में न्यूनतम तापमान इस प्रकार दर्ज किया गया:
- अजमेर-19.0°C
- जयपुर– 21.0°C
- सीकर– 15.5°C
- कोटा– 21.7°C
- बाड़मेर– 21.0°C
- जैसलमेर– 18.5°C
- जोधपुर– 21.1°C
- बीकानेर– 18.0°C
- चूरू– 15.7°C
- श्रीगंगानगर– 14.6°C
- माउंट आबू– 14.0°C
सोमवार से फिर बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज से पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने की उम्मीद है और राजस्थान में धूप खिलने के साथ तापमान बढ़ सकता है। अगले तीन-चार दिन तापमान सामान्य रहने की संभावना है, जिससे दिन में गर्मी का अहसास ज्यादा होगा।
पढ़ें ये खबरें
- भारत माला परियोजना पर सदन में घमासान : विपक्ष ने की भ्रष्टाचार की जांच CBI से कराने की मांग, मंत्री टंकराम वर्मा बोले- EOW जांच कर रही, दोषियों पर होगी कार्रवाई
- गर्मियों में जरूर पिएं बेल का शरबत, शरीर को ठंडक देने के साथ-साथ बचाएगा लू से…
- MP में ED की बड़ी कार्रवाई: RGPV के पूर्व कुलपति समेत इतने आरोपियों की 10.77 करोड़ की प्रॉपर्टी की जब्त, जानिए क्या है मामला
- अचानक खेतों से उठा धुंआ, 40 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल में लगी आग, अन्नदाताओं की मेहनत हुई जलकर खाक
- राज्यपाल ने खान सर को ‘चैंपियंस ऑफ चेंज बिहार’ पुरस्कार से किया सम्मानित, शेखर समुन और नीतू चंद्रा समेत इन हिस्तियों को भी मिला सम्मान