
Rajasthan News: राजस्थान में तीन दिन पहले सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में खड़ी फसल खराब होने की आशंका ने किसानों को परेशान कर दिया है। हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, यह मौसम परिवर्तन 17 मार्च से समाप्त हो सकता है। यानी आज से फिर तेज धूप और बढ़ते तापमान का दौर शुरू होने की संभावना है।

बीकानेर में हुई हल्की बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में बीकानेर संभाग में हल्की बारिश दर्ज की गई। राज्य में सबसे अधिक तापमान चित्तौड़गढ़ में 38.7 डिग्री सेल्सियस, जबकि सबसे कम तापमान श्रीगंगानगर में 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजस्थान के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को विभिन्न शहरों में न्यूनतम तापमान इस प्रकार दर्ज किया गया:
- अजमेर-19.0°C
- जयपुर– 21.0°C
- सीकर– 15.5°C
- कोटा– 21.7°C
- बाड़मेर– 21.0°C
- जैसलमेर– 18.5°C
- जोधपुर– 21.1°C
- बीकानेर– 18.0°C
- चूरू– 15.7°C
- श्रीगंगानगर– 14.6°C
- माउंट आबू– 14.0°C
सोमवार से फिर बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज से पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने की उम्मीद है और राजस्थान में धूप खिलने के साथ तापमान बढ़ सकता है। अगले तीन-चार दिन तापमान सामान्य रहने की संभावना है, जिससे दिन में गर्मी का अहसास ज्यादा होगा।
पढ़ें ये खबरें
- कौन हैं प्रेमचंद अग्रवाल ? क्यों दिया मंत्री पद से इस्तीफा, कैसे बने उत्तराखंड भाजपा के कद्दावर नेता
- Arvind Kejriwal: पंजाब में अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- ‘हमारी सरकार…’
- कृषि मंत्री शिवराज और बिल गेट्स की मुलाकातः दोनों के बीच खाद्य सुरक्षा, पैदावार बढ़ाने और डिजिटल कृषि विस्तार पर हुई चर्चा
- सुहेला तहसीलदार निलंबित, काम नहीं होने पर किसान ने तहसील दफ्तर में खाया था जहर
- IPL 2025: MS Dhoni रचेंगे इतिहास, बना सकते हैं यह 3 बड़े रिकॉर्ड