Rajasthan News: राजस्थान में तीन दिन पहले सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में खड़ी फसल खराब होने की आशंका ने किसानों को परेशान कर दिया है। हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, यह मौसम परिवर्तन 17 मार्च से समाप्त हो सकता है। यानी आज से फिर तेज धूप और बढ़ते तापमान का दौर शुरू होने की संभावना है।

बीकानेर में हुई हल्की बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में बीकानेर संभाग में हल्की बारिश दर्ज की गई। राज्य में सबसे अधिक तापमान चित्तौड़गढ़ में 38.7 डिग्री सेल्सियस, जबकि सबसे कम तापमान श्रीगंगानगर में 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजस्थान के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को विभिन्न शहरों में न्यूनतम तापमान इस प्रकार दर्ज किया गया:
- अजमेर-19.0°C
- जयपुर– 21.0°C
- सीकर– 15.5°C
- कोटा– 21.7°C
- बाड़मेर– 21.0°C
- जैसलमेर– 18.5°C
- जोधपुर– 21.1°C
- बीकानेर– 18.0°C
- चूरू– 15.7°C
- श्रीगंगानगर– 14.6°C
- माउंट आबू– 14.0°C
सोमवार से फिर बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज से पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने की उम्मीद है और राजस्थान में धूप खिलने के साथ तापमान बढ़ सकता है। अगले तीन-चार दिन तापमान सामान्य रहने की संभावना है, जिससे दिन में गर्मी का अहसास ज्यादा होगा।
पढ़ें ये खबरें
- लाठीचार्ज में दो बीजेपी नेता की मौत! एसओ समेत 6 सस्पेंड, 6 अन्य पर भी हुई कार्रवाई, जानिए क्या है पूरा मामला
- Rajasthan News: बेटी पर फर्जी सर्टिफिकेट के आरोप पर विधायक ने कहा- अगर दोषी होगी तो जेल जाएगी
- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने हत्या के 3 आरोपियों को किया बरी, प्रत्यक्षदर्शियों की गवाही को माना अविश्वसनीय
- खाद मांगने पर मिले लात और मुक्के: रीवा में आदिवासी किसान को पुलिस ने पीटा, उमंग सिंघार ने सरकार को घेरा
- नक्सलियों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता पर मुख्यमंत्री साय ने जवानों को दी बधाई, कहा- मार्च 2026 तक साकार होगा नक्सलमुक्त भारत का संकल्प