PM Modi At RSS Headquarters: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार संघ मुख्यालय में अपने कदम रखेंगे। आरएसएस (RSS) के शताब्दी वर्ष पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने प्रधानमंत्री मोदी नागपुर में RSS मुख्यालय जाएंगे। पीएम मोदी 30 मार्च को नागपुर में गुड़ी पड़वा के मौके पर कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे यहां केशव नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र की आधारशिला रखेंगे और RSS प्रमुख मोहन भागवत से मुलाक़ात करेंगे। इस मुलाकात और कार्यक्रम पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी।

नागपुर के इस दौरे पर हो रहे समारोह में संघ प्रमुख और पीएम मोदी नागपुर में सार्वजनिक रूप से पहली बार मंच साझा करेंगे। इससे पहले दोनों शख्सियतों ने राम मंदिर के भूमि पूजन और प्राण प्रतिष्ठा के दौरान साल 2023 और 2024 में सार्वजनिक रूप से मंच साझा किया था। पीएम बनने के बाद पहली बार रेशिमबाग जाकर डॉ. हेडगेवार को पीएम श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
वर्ष प्रतिपदा यानी साल के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी आरएसएस के संस्थापक और पहले सरसंघचालक केशव बलिराम हेडगेवार को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। आरएसएस में वर्ष प्रतिपदा का बहुत महत्व होता है. जिसे वर्ष का पहला दिन के तौर पर मनाया जाता है।
बता दें कि संघ और पीएम मोदी की नजदीकी किसी से छिपी नहीं है। इसके बाद भी बहुत कम ऐसा देखने को मिलता है जब नरेंद्र मोदी पीएम बने हैं कि वे संघ के किसी कार्यक्रम में शामिल हुए हों।
Pakistan: पाकिस्तान में एक और हाई प्रोफाइल किलिंग, जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के नेता की गोली मारकर हत्या
सूत्रों की मानें तो बताया जा रहा है कि स्मारक समिति की ओर से भैयाजी जोशी प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर स्थित संघ मुख्यालय का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे, मोदी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि यह संघ का शताब्दी वर्ष है।
केशव नेत्र चिकित्सालय की पीएम मोदी रखेंगे नींव
पीएम मोदी नागपुर में आरएसएस के प्रकल्प केशव नेत्र चिकित्सालय के एक विशेष कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। केशव नेत्र चिकित्सालय के कार्यक्रम में आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत भी हिस्सा लेंगे। नागपुर में देश का पहला नेत्र चिकित्सालय और कॉलेज की नींव रखी जाएगी। केशव आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक