AIMPLB Protest On Jantar Mantar: वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर मुस्लिम संगठनों ने हल्ला बोला। मुस्लिम संगठनों ने वक्त बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता देशभर से एकत्र हुए। मुस्लिम संगठनों के प्रदर्शन में कई विपक्षी दल शामिल हुए। मुस्लिम संगठनों ने कहा कि यह काला कानून है और उनके धार्मिक अधिकारों का हनन करता है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन करेंगे।

Dating App से की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया रेप, फिर चला ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल, पढ़िए डेटिंग ऐप के साइड इफेक्ट वाली खबर

वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर हो रहे प्रोटेस्ट में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी धरना स्थल पहुंचे। साथ ही टीएससी सांसद अबू ताहिर, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सांसद ईटी बसीर, सीपीआई महासचिव सय्यद अजीज पाशा और CPIML के सांसद राजा राम सिंह भी शामिल हुए।

Aurangzeb Tomb Controversy: औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर VHP-बजरंग दल का पूरे महाराष्ट्र में आज से अभियान, इधर कांग्रेस विधायक ने दिया अजीब तर्क

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष उबेदुल्लाह आजमी ने कहा कि हमारे सभी मजहबी मामलों की हिफाजत की जिम्मेदारी भारत संविधान देता है। जैसे हमारे लिए नमाज और रोजा जरूरी है वैसे ही वक्फ की हिफाजत भी जरूरी है। सरकार को चाहिए था कि वह वक्फ की जमीन को खुर्द-बुर्द करने वालों के खिलाफ एक्शन लेती, लेकिन सरकार ने वक्फ पर कब्जा करने के लिए ही कानून बना दिया। भारत को हमने ताबेदारी की बुनियाद पर कबूल नहीं किया बल्कि वफादारी की बुनियाद पर किया है। हिन्दुस्तान किसी के बाप की जागीर नहीं है।

थर्रा उठा पाकिस्तानः बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तानी सेना पर हमले का वीडियो किया जारी, बताया कैसे किया हमला

उन्होंने कहा, ‘सबकुछ हड़प कर जाओगे और मिल्लत (समाज) खामोश बैठी रहेगी ऐसा नहीं हो सकता. 1200 साल से इस मुल्क की खिदमत कर रहे हैं। हमने इस देश के लिए कुर्बानियां दी हैं. इंडिया गेट पर सबसे ज्यादा मुसलमानों की कुर्बानी लहू चमक रहा है। अभी तो ये अंगड़ाई है, आगे और लड़ाई है। वक्फ की हिफाजत के लिए बोर्ड कमर कसकर उतरेगा। संविधान की सुरक्षा के लिए हर कुर्बानी के लिए तैयार हैं।

Hafiz Saeed: ‘लश्कर चीफ हाफिज सईद मारा गया…,’ भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी को लेकर PAK पत्रकार मोना आलम का बड़ा दावा

प्रदर्शन में शामिल एआईएमपीएलबी के प्रवक्ता एसक्यूआर इलियास ने किसान कनूनों का जिक्र किया। दावा किया कि उसी तरह इस बिल को वापस करवाएंगे। अभी तो ये अंगड़ाई है, आगे और लड़ाई है।

संघ मुख्यालय में पीएम मोदीः प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नागपुर में RSS मुख्यालय जाएंगे, मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे, ऐसा है पूरा कार्यक्रम

जंतर मंतर धरने में इन राजनीतिक दलों के नेता पहुंचे

अबू ताहीर खान, सांसद ,TMC 
के सी बशीर, सांसद, IUML 
फौजिया खान, सांसद, NCP (SP)
राजा राम सिंह, सांसद, CPI (M)
असदुद्दीन ओवैसी, सांसद,AIMIM
मोहिबुल्ला खान, सांसद, BJD 

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव पर अबतक की सबसे बड़ी अपडेट, NDA जीतेगी 200 से ज्यादा सीट!, राजद का होगा सूपड़ा साफ, टूटेंगे कई रिकॉर्ड

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m