
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग में हुए घोटाले को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार को घेर रही है। कांग्रेस विधायक दल घोटाले का सबूत लेकर लोकायुक्त जाएगा। वहीं उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि जब भी मौका मिलेगा सदन में विपक्ष यह मुद्दा उठाएगा। वहीं उन्होंने पूछा कि जब्त सोना किसका है?
सौरभ शर्मा मामले पर सदन से लेकर सड़क तक संग्राम जारी है। कांग्रेस विधायक दल सोमवार दोपहर 12 बजे लोकायुक्त कार्यालय जाएगा। जहां परिवहन विभाग में हुए घोटाले का सबूत पेश करेगी। वहीं विधानसभा बजट सत्र में भी इस मुद्दे को उठाया जाएगा। उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि सरकार से पूछा जाएगा कि सौरभ शर्मा से जब्त सोना किसका है ? सौरभ को कौन से मंत्रियों का संरक्षण है। जब भी मौका मिलेगा, सदन में विपक्ष यह मुद्दा उठाएगा।
ये भी पढ़ें: 11 करोड़ कैश और 52 किलो सोने का मालिक कौन ? धनकुबेर सौरभ शर्मा मामले में तीनों जांच एजेंसियों के हाथ खाली
तीनों जांच एजेंसियों के हाथ खाली
मध्यप्रदेश के बहुचर्चित धनकुबेर सौरभ शर्मा मामले में तीनों जांच एजेंसियों के हाथ अब तक खाली है। तीन जांच एजेंसियां पता नही कर पाई कि 11 करोड़ कैश 52 किलो सोने का मालिक कौन ? आयकर विभाग, ईडी (ED) और लोकायुक्त की पूछताछ में सौरभ, चेतन और शरद तीनों ने सोने और कैश पर अपना दावा नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: धनकुबेर सौरभ शर्मा का मामलाः उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने परिवहन विभाग के कई अधिकारियों को घेरा, जवाब नहीं दिया तो सवाल सड़क से सदन तक गूंजेगा
आपको बता दें कि दिसंब में सौरभ शर्मा के ठिकानों पर लोकायुक्त के छापे के बाद भोपाल में मेंडोरी गांव में एक कार में 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश मिला था, जिसे आयकर विभाग ने जब्त किया था। लोकायुक्त ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। इसके बाद ED और लोकायुक्त ने भी पूछताछ की, लेकिन केंद्र की दो और राज्य एक जांच एजेंसी की पूछताछ में कैश और सोने को लेकर कोई जानकारी अब तक नहीं लगी है। तीन महीने बाद भी 11 करोड़ कैश और 52 किलो सोने का मालिक कौन है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें