
Share Market Update: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार (17 मार्च) को सेंसेक्स +317.27 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 74,146.18 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी +99.15 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 22,+99.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. मेटल, ऑटो और फार्मा शेयरों में खरीदारी है.
निफ्टी ऑटो इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.59 प्रतिशत की तेजी आई है. फार्मा इंडेक्स में भी 1.40 प्रतिशत की तेजी है. मेटल इंडेक्स 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. बैंक और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में आधे फीसदी की तेजी है. आईटी और रियल्टी सेक्टर में गिरावट है.
Also Read This: PM Surya Ghar Yojana: 300 यूनिट फ्री बिजली और 15 हजार की होगी कमाई, जानें कैसे ले सकते हैं योजना का फायदा
वैश्विक बाजार में तेजी (Share Market Update)
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.19 प्रतिशत, हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.31 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.28 प्रतिशत ऊपर है.
13 मार्च को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 792 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने 1,723 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
14 मार्च को अमेरिका का डाउ जोंस 1.65% बढ़कर 41,488 पर बंद हुआ. नैस्डैक कंपोजिट 2.61% और एसएंडपी 500 इंडेक्स 2.13% चढ़ा.
गुरुवार को गिरा था शेयर बाजार (Share Market Update)
होली के कारण 14 मार्च को बाजार बंद था. 15 और 16 मार्च को साप्ताहिक अवकाश था. इससे पहले 13 मार्च को सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 73,828 पर बंद हुआ था. निफ्टी 73 अंक गिरकर 22,397 पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 8 में तेजी और 22 में गिरावट रही. स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और पावर ग्रिड के शेयरों में तेजी रही, जबकि टाटा मोटर्स में 2.0%, इंडसइंड बैंक में 1.78% और जोमैटो में 1.34% की गिरावट आई.
निफ्टी के 50 शेयरों में से 12 में तेजी रही, जबकि 38 में गिरावट आई. एनएसई रियल्टी में 1.83%, मीडिया में 1.50% और ऑटो सेक्टर में 1.10% की गिरावट आई.
Also Read This: Gold Silver Investment: 73 दिन में 10 हजार 681 रुपए चढ़ा सोने का दाम, चांदी की कीमत भी उछली, जानिए इस हफ्ते कैसा रहा बाजार…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें