
सब टीवी के फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की सोनू यानी झील मेहता (Jheel Mehta) ने 17 फरवरी, 2025 को आदित्य दुबे (Aditya Dube) से शादी कर लिया था. वहीं, अब दोनों ने अपनी शादी को रजिस्टर्ड करवा लिया है. कपल ने अपनी रजिस्ट्री वेडिंग की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किया है. करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में दोनों ने पेपर्स पर साइन किया है.

झील मेहता की रजिस्टर्ड शादी
बता दें कि झील मेहता (Jheel Mehta) और आदित्य दुबे (Aditya Dube) ने शादी रजिस्टर्ड करवाने के समय आइवरी रंग के कपड़ें पहन रखा था. जिसमें ये कपल काफी शानदार दिख रहा था. शादी में दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला भी पहनाई और खुशी से हंस पड़े. सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए झील ने लिखा, ‘आखिरकार कानूनी रूप से शादी हो गई. 17•02•25.’
Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …
झील मेहता (Jheel Mehta) और आदित्य दुबे (Aditya Dube) की शादी की बात करें तो दोनों ने अपनी शादी में खूब मस्ती और धमाल किया था. हल्दी से लेकर शादी की सभी रस्मों की फोटोज कपल ने शेयर किया था. अपनी शादी के दिन झील ने एक लाल लहंगा पहना था, जो काफी प्यारा था. इसके साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले मैचिंग ब्लाउज़ और बीडवर्क और फ्लोरल मोटिफ्स से सजे डबल दुपट्टे के साथ वो बेस्ट दुल्हन लग रही थीं. उन्होंने अपने बालों को एक बन में स्टाइल किया और भारी कुंदन के गहनों के साथ अपने शाही लुक को पूरा किया, वो हर तरह से एक खूबसूरत दुल्हन बन गई थीं.
काफी पुरानी है दोनों की लव स्टोरी
बता दें कि झील मेहता (Jheel Mehta) ने साल 2008 से 2012 तक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में आत्माराम और माधवी भिड़े की बेटी सोनू भिड़े का किरदार निभाया था. इस शो छोड़ने के बाद से, उन्होंने खुद का बिजनेस किया. एक वीडियो में झील ने खुलासा किया कि वह और आदित्य अपने स्कूल के दिनों से ही साथ हैं, उनकी लव स्टोरी काफी पुरानी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक