चमचमाती Red कार में नजर आए आकाश अंबानी, टॉप-स्पीड 310 km से ज्यादा
भारत में अंबानी परिवार के पास लग्जरी और सुपरकार्स का सबसे महंगा कलेक्शन है.
हाल ही में रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (RJIL) के चेयरमैन आकाश अंबानी को फेरारी पुरोसंगु चलाते हुए देखा गया.
अंबानी परिवार के पास दो Purosangue SUVs हैं.चलिए जानते है इसकी खासियत
आकाश अंबानी को रेड कलर की फेरारी पुरोसंगु चलाते हुए स्पॉट किया गया.
आकाश अंबानी की ये फेरारी V12 इंजन वाली हाई-परफॉर्मेंस SUV है, जोकि बेहद खूबसूरत है.
इस एसयूवी की कीमत 10 करोड़ 50 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है.
फेरारी के पावरट्रेन की बात की जाए तो Ferrari Purosangue SUV में 6.5-लीटर V12 पेट्रोल इंजन मिलता है
जोकि 725 HP की पावर और 716 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ये एसयूवी 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ और सिर्फ 3.3 सेकंड में पकड़ लेती है.
इसके अलावा कार की टॉप-स्पीड 310 किमी/घंटा से ज्यादा की है.