रायपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य लोगों के घर-घर जाकर मतदाताओं को वोट डालने के लिए जागरूक कर रहे हैं.एबीवीपी ने कहा जो युवा पहली बार वोट डाल रहे है उन सभी को मतदान के लिए जागरूक करना हम सभी की जिम्मेदारी है.युवा ही इस देश की ताकत है.शत प्रतिशत मतदान के लिए चौक-चौराहों से लेकर गली मोहल्लों में जाकर नए मतदाताओं को वोट की अहमियत से अवगत कराया जा रहा है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने आज राष्ट्रव्यापी मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर प्रेसकांफ्रेस के जरिए जानकारी दी है…मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए नुक्कड़ नाटक,गौरव यात्रा जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.एबीवीपी के छत्तीसगढ़ प्रदेश मंत्री सन्नी केसरी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के सदस्य मतदाताओँ को जागरूक करने के लिए अभियान चला रहे हैं.इसके लिए नुक्कड़ नाटक,गौरव यात्रा कार्यक्रमों का आयोजन राजधानी रायपुर में किए जा रहे हैं.