देश के जाने-माने दृष्टिहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला (Srikanth Bolla) हाल ही में शार्क टैंक इंडिया शो के जज बन गए हैं. दृष्टिहीन होने के बाद भी श्रीकांत बोला (Srikanth Bolla) ने अपने जुनून की बदौलत दुनिया के काफी लोगों को नई राह दिखाई है. इस शो में नए कारोबारी अपने आइडियाज पेश करते हैं और शो के जजों से निवेशक के तौर पर पैसा पाने की कोशिश करते हैं.

बता दें कि इस शो में गौतम अडानी (Gautam Adani) के बेटे जीत अडानी भी जज के तौर पर नजर आने वाले हैं. वह भी नए आइडिया में पैसा निवेश करेंगे. इस बारे में श्रीकांत बोला (Srikanth Bolla) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी दी है. साथ ही सेट की कुछ फोटो भी पोस्ट की हैं. एक फोटो में वह अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, नमिता थापर और जीत अडानी के साथ नजर आ रहे हैं.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

श्रीकांत ने बताया अपना अनुभव

शार्क टैंक इंडिया को लेकर अपना अनुभव शेयर करते हुए श्रीकांत बोला (Srikanth Bolla) ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘मुझे शार्क टैंक इंडिया में शार्क बनने का अवसर मिला. सेट पर होने से मुझे एहसास हुआ कि सपने सिर्फ सोचने वालों के लिए नहीं होते- वे काम करने वालों के लिए होते हैं! पैनल में इन सभी सफल उद्यमियों से मिलना बहुत मजेदार था. सच कहूं तो शार्क टैंक इंडिया की वजह से भारत में उद्यमिता को बहुत बढ़ावा मिला है.’ पोस्ट के आखिर में उन्होंने लिखा है, ‘मुझे आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद शार्क टैंक इंडिया – यह तो बस शुरुआत है!’

Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …

कौन हैं श्रीकांत बोला?

बोलांट इंडस्ट्रीज के फाउंडर श्रीकांत बोला (Srikanth Bolla) का जन्म 1991 में आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम शहर के सीतापुरम में हुआ था. यह पैदाइश दिव्यांग हैं. इनकी आंखों की रोशनी बचपन से ही नहीं. इनका परिवार खेती बाड़ी करके गुजारा किया करता था. 10वीं के बाद उन्होंने 12वीं साइंस साइड से की. हालांकि इसकी इजाजत नहीं मिली थी. उन्होंने विज्ञान में पढ़ाई करने के लिए एक केस दायर किया. 6 महीने के इंतजार के बाद उन्हें अपने जोखिम पर इस विषय में पढ़ाई करने की अनुमति मिली और उन्होंने खुद को साबित किया और 98% से टॉप किया. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) से उन्‍होंने मैनेजमेंट साइंस की डिग्री हासिल की है. वह इस यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट साइंस में डिग्री लेने वाले पहले इंटरनेशनल ब्लाइंड स्टूडेंट हैं.