
वाराणसी । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिला जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाने वाली महिला डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया का ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्होंने 13 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन 16 मार्च को ही उनका तबादला नैनी जिला कारागार में कर दिया गया, जिससे कई सवाल उठ रहे हैं।
जेल अधीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप
मीना कन्नौजिया ने जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर अभद्रता, बदसलूकी और शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि जेल अधीक्षक ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और जेल परिसर में कर्मचारियों के सामने भद्दी टिप्पणियां कीं। इससे पहले भी एक महिला डिप्टी जेलर उमेश सिंह पर अभद्रता का आरोप लगा चुकी हैं, लेकिन मुख्यालय में शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
READ MORE : होली में बेरंग में हुई जिंदगी : चार दरिंदों ने छिनी खुशियां, ट्यूबवेल पर नहाने गई छात्रा से किया गैंगरेप
सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई
इस मामले पर मीना कन्नौजिया कैमरे के सामने भावुक हो गईं और उन्होंने दोबारा सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई। उनके अचानक तबादले से कई लोगों में नाराजगी है और प्रशासन की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब लोग सरकार और जेल प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें